फेमस आउटलुक मैग्जीन के सर्वे में भिलाई के रूंगटा आर-1 ग्रुप को देश में मिला 24वां स्थान, शिक्षा के क्षेत्र में रचा इतिहास

भिलाई. CG Prime News @ संतोष रूंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट के ओपन कैंपस प्लेसमेंटनामा में अब तक 8 हजार आवेदन मिले हैं। 30 कंपनियों के एचआर ने काबिल स्टूडेंट्स की तलाश शुरू कर दी है। 2500 वेकेंसी के हिसाब से आईटी की फील्ड के सैकड़ों छात्रों को 5 लाख रुपए सालाना के शुरुआती पैकेज मिले हैं। इन्हें कंपनियों ने ऑफर लेटर भी सौंप दिए हैं। ज्वाइनिंग की तारीख भी बता दी गई है। यहां कंपनियों ने हायर पैकेज 25लाख तक रखा है।

ऑनलाइन आवेदन
यह प्लेसमेंटनामा 20 सितंबर तक जारी रहेगा। प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है। वर्चुअल ओपन कैंपस प्लेसमेंट में इंजीनियरिंग, साइंस, कला, फॉर्मेसी में 2017 से 2020 बैच के स्टूडेंट्स ड्राइव का हिस्सा बन पाएंगे। प्लेसमेंट पूरी तरह से मुफ्त है। किसी भी स्टूडेंट को पंजीयन करने के लिए भी शुल्क नहीं देना है। पंजीयन के लिए स्टूडेंट्स को वेबसाइट प्लेससमेंटनामा डॉट रूंगटा डॉट एसी डॉट इन पर जाना होगा। यहां दिए गए निर्देश पूरे कर आप कैंपस ड्राइव का हिस्सा बन पाएंगे। समूह के डायरेक्टर सोनल रूंगटा और डॉ. सौरभ रूंगटा ने बताया कि कोरोना के इस दौर में नौकरी की पेशकर कर रही कंपनियां युवाओं का साथ नहीं छोड़ेगी। इन सभी कंपनियों से पहले की यह अनुबंध कर लिया गया है। इस ड्राइव में प्रदेश के किसी भी कॉलेज से अध्ययनरत छात्र शामिल हो सकता है।

रचा इतिहास
संतोष रूंगटा ग्रप ने एक बार फिर खुद को देशभर में साबित किया है। शुक्रवार को प्रसिद्ध मैग्जीन आउटलुक ने देशभर के तकनीकी शिक्षण संस्थानों की रैंकिंग जारी की है, जिसमें रूंगटा (आर-1) को प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज की सूची में 24वां स्थान मिला है। यही नहीं संस्थान में चल रहे बीबीए व बीबीए प्रोग्राम भी टॉप-100 में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं।

Leave a Reply