– फरार होटल फोर सीजन का मालिक संजय बिहारी और संचालक विक्की सिंह की पुलिस तलाश रही
भिलाई@ CG Primenews. जियो खुलकर अभियान के तहत दुर्ग पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 10 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. आरोपी के पास से विभिन्न कंपनियों की अंग्रेजी शराब की 121 बोतल कीमती एक लाल, 11 हजार 150 रूपए नगद सहित एक कार बरामद किया है. शराब तस्करी मामले में होटल फोर सीजन के मालिक और होटल के संचालक फरार हो गए. पुलिस इनकी तलाश कर रही है.
दुर्ग सीएसपी विवेक शुक्ला ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि एक सफेद रंग की स्वीफ्ट डिजायर सीजी 07 एम.बी. 4309 में अवैध शराब रखकर एक व्यक्ति ग्राम सेलूद से दीपक नगर दुर्ग में स्थित फोर सीजन होटल की ओर जा रहा है. सूचना पर टीम के साथ तत्काल मालवीय नगर में घेराबंदीकर कार को पकड़ा गया. आरोपी शराब तस्कर बबलू उर्फ तरुण तिवारी (38 साल ) निवासी ग्राम मून छपरा, तह. बहरिया, थाना रेवटी, जिला बलिया (उ.प्र.) हाल पता गिट्टी खदान ग्राम सेलूद, पाना उतई को हिरासत में लिया गया. आरोपी से पूछताछ करने पर ग्राम-सेलूद से 4 पेटी नंबर वन, 3 पेटी इम्पेरियल ब्लू, 2 पेटी रॉयल स्टेज की एवं पांच नग स्काटमेन ऑनर शराब एवं 9 प्लास्टिक की शीलबंद बोतल गाड़ी में भरकर दीपक नगर दुर्ग स्थित होटल फोर-सीजन ले जाना बताया. आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा
गया.
फरार होटल मालिक और संचालक की तलाश
घटना की जानकारी मिलते ही दुर्ग होटल फोर सीजन के संचालक विक्की सिंह और होटल के मालिक संजय विहारी फरार है, जिसकी पता तलाश जारी है. इसके बाद सफेदपोशों का फोन घनघनाने लगा. सीएसपी ने किसी की नहीं सूना और मामले में कार्रवाई कर दी. इस कार्रवाई में मोहन नगर थाना प्रभारी उप निरीक्षक एम के जैन, सउनि भीखम साहू, आरक्षक जावेद खान, प्रदीप सिंह, फारूख खान, धीरेन्द्र यादव व चित्रसेन साहू की भूमिका रही.