Home » Blog » दुर्ग निगम के नोटिस पर मानसिक तनाव में आकर पंप ऑपरेटर ने हांथ की नस काटकर की खुदकुशी, दूसरे को आया हार्ट अटैक अस्पताल में भर्ती

दुर्ग निगम के नोटिस पर मानसिक तनाव में आकर पंप ऑपरेटर ने हांथ की नस काटकर की खुदकुशी, दूसरे को आया हार्ट अटैक अस्पताल में भर्ती

by cgprimenews.com
0 comments

– वर्षे से पट्टे पर मकान बनाकर रहने वाले 7 लोगों को निगम ने थमा है नोटिस

दुर्ग.CG Prime News. दुर्ग नगर निगम क्षेत्र सिद्धार्थ नगर में पिछले 85 वर्षे से पट्टे की जमीन पर रहने 7 लोगों को निगम की नोटिस मिलने से वह इतने तनाव में आ गए कि पंप ऑपरेटर विनेश गुजरतिया (49 वर्ष) ने अपने हाथ की नस काटकर खुदकुशी कर ली। वहीं दूसरे युवक को हार्ट अटैक आ गया। जिला अस्पताल में भर्ती है। विनेश की मौत के बाद मोहल्ले के लो उद्दवेलित हो गए और भारी संख्या में पहुंच कर उन्होंने पुलिस से मामला दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है।

दुर्ग अजाक प्रभारी डीएसपी अभिषेक झा को शिकायत पत्र सौपा है। पीड़ित दुर्गा प्रसाद पुत्र कुंज बिहारी ने बताया कि सिद्धार्थ नगर में पिछले 85 सालों से रहते आ रहे हैं। वर्ष 1984 में नगर निगम ने उन्हें रहने के लिए पट्टा जारी किया था। इसके बाद उन्होंने 30 वर्ष के लिए अपना पट्टा रिनिवल भी कराया। लाखों रुपया लगाकर वहां पक्का मकान भी बनाया था। इसके बाद भी निगम ने उन्हें माकन खाली करने का नेटिस जारी कर दिया।

नेशनल खिलाड़ी था मृतक

मृतक विनेश गुजरतिया वेट लिफ्टर था और नेशनल तक खेला है। उसकी निगम में ही नौकरी थी। वह निगम के जल विभाग में पंप ऑपरेटर था। उसकी मौत से मोहल्ले सहित पूरे परिवार में मातम पसर गया है।

एक युवक को आया अटैक

रविवार को निगम की नोटिस व निगम कर्मियों द्वारा मकान तोड़े जाने की बात से आहत युवक दिलीप गुजरतिया सदमे में आ गया। उसे हार्ट अटैक आ गया। मोहल्ले के लोगों के साथ परिजन उसे तुरंत इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसका उपचार चल रहा है।

ad

You may also like