भिलाई@CG Prime News. कोरोना मरीज का सीटी स्कैन करवाने लाइफ केयर डायग्नोसिक सेंटर का एम्बुलेंस भिलाई तीन समशाइन मल्टीस्पेशलिटी हास्पिटल में जा रहा था। भिलाई तीन थाना के सामने नेशनल हाइवे-53 पर एंबुलेंस में आग लग गई। चलती एंबुलेंस का ड्राइवर कूदकर अपनी जान बचाया। वैन में भयंकर आग लगने से राहगिरों में हड़कंप मच गया।
घटना गुरुवार दोपहर की है। नेशनल हाइवे एनएच 53 के बीचों-बीच चंद मिनटों में ही एंबुलेंस धू-धूकर जलने लगी। वो तो गनीमत थी ड्राइवर ने समय रहते गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचा ली। एंबुलेंस में कोई मरीज भी नहीं था। आग की सूचना पर नगर निगम की फायर ब्रिगेड टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
एम्बुलेंस चालक भाग गया
पुलिस ने बताया कि एंबुलेंस भिलाई स्थित लाइफ केयर डायग्नोसिक सेंटर से भिलाई 3 सनशाइन मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल जा रही थी। हॉस्पिटल पहुंचने से पहले भिलाई 3 थाने के सामने चलती एंबुलेंस वैन में अचानक आग लग गई। वैन से धुआं निकलते देखा वैन चालक घनश्याम देशमुख वहां से भाग गया। रास्ते में ही आग से एंबुलेंस जलकर खाक हो गई।