भिलाई. CG Prime News @ घर से मौसी को नाश्ता देने निकली 10 वर्ष की बालिका लापता हो गई। शिकायत पर पुलिस ने खोजबीन कर बच्ची को बरामद कर लिया। पुलिस ने परिजनों को सौप दिया।
मोहन नगर टीआई बृजेश कुशवाहा ने बताया कि सोमवार सुबह 10.30 बजे तितुरडीह निवासी 10 वर्ष की बच्ची अपनी मौसी गौरी चिंतमवार (27 वर्ष) को नाश्ता देने भगत सिंह स्कूल के पास गई घर नहीं लौटी। परिजनों ने पास पडोसियों से पूछताछ की, लेकिन छात्रा का पता नहीं चला। बच्ची की खोजबीन के लिए टीम गठित की और उसे बरामद कर लिया
सूचना मिलने पर सीएसपी विवेक शुक्ला के निर्देश पर टीआई बृजेश कुशवाहा के नेतृत्व में टीम का गठन कर बालिका की पतासाजी प्रारंभ की गई। पतासाजी के दौरान बालिका रेलवे मालधक्का गोदाम के पास घूमती मिली। बालिका को बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया। लापता बालिका की बरामदगी में हेड कांस्टेबल मोनिका गुप्ता, कांस्टेबल मनीष अग्निहोत्री, नरेन्द्र सहारे, मनीष थापा, हीरामन साहू की विशेष भूमिका रही