भिलाई. CG Prime News @ ट्रैफिक पुलिस ने ग्रीन कॉरीडोर बनाकर एक बीमार व्यक्ति को भिलाई से रायपुर पहुंचाया। अपोलो हाईटेक हॉस्पिटल में भर्ती गंजपारा निवासी मनीष राठी पिता नत्थूलाल राठी की इजाल के दौरान तबियत बिगड़ गई। अच्छे इलाज के लिए डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया। मरीज की हालत को देखते हुए कम समय में हायर सेंटर पहुंचाना जरूरी था।
मनीष के परिजनों ने एसपी प्रशांत कुमार ठाकुर से मदद की गुहार लगाई। उन्होंने तत्काल ट्रैफिक डीएसपी गुरजीत सिंह को ग्रीन कॉरीडोर बनाकर रायपुर पहुंचाने का आदेश दिया। डीएसपी ने कॉरिडोर बनाकर 48 मिनट में पेशेंट को रायपुर पहुंचा दिया। ट्रैफिक डीएसपी गुरजीत सिंह ने बताया कि मंगलवार सुबह 11.20 बजे गंजपारा निवासी मनीष राठी को अपोलो हाईटेक से रायपुर रामकृष्ण केयर भेजना था। तत्काल यातायात के समस्त अधिकारी और कर्मचारियों को पाइंट पर तैनात किया गया। एक हाइवे पेट्रोलिंग को आगे पायलेटिंग के लिए लगाया। फोरलेन को एक साइड को क्लीयर कराते हुए रायपुर पहुंचाया गया। मरीज को सिर्फ 48 मिनट में हॉस्पिटल पहुंचा दिया गया।
तोप सिंह ने पावर हाउस तो सुशील ने
सुपेला चौक की व्यवस्था सभाली
हाईवे पेट्रोलिंग-1 के जवान ने पायलेटिंग किया। गुरूद्वारा तिराहा में सहायक उपनिरीक्षक बोधन लाल साहू, नेहरू नगर चौक में पहलवान सिंह, कोसानाला में प्रधान आरक्षक मदन लाल, सुपेला चौक में सुशील पांडेय, चन्द्रा मौर्या चौक में राजमणी, पावर हाउस चौक तोप सिंह, खुर्सीपार गेट में सहायक उपनिरीक्षक प्रवासी यादव, डबरापारा में उमाकांत यादव, ज्योति हास्पिटल कंटिंग में मदन लाल, चरोदा बस स्टेंड में निरीक्षक भारती मरकाम, जीआरपी चरोदा में हाईवे पेट्रोलिंग-2, जंजगिरी मोड में सहायक उपनिरीक्षक चंद्रिका प्रसाद, रायल खालसा ढाबा में निरीक्षक डीपी पात्रे, रावतपुरा कालेज मोड़ में सहायक उपनिरीक्षण महेश मिश्रा, कुम्हारी टोल में उप निरीक्षक आरएस राजपूत, रायल के व्यवस्था संभाला।
