दिल्ली @ CG Prime News. गुजरात के सूरत में बुधवार देर रात ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन ( ONGC ) के गैस प्रोसेसिंग प्लांट में कई धमाकों के साथ भीषण आग लग गई है। आग की लंबी-लंबी लपटों के बीच प्लांट में एक के बाद एक तीन धमाकों ने हर किसी को हिला कर रख दिया। हालांकि आग लगने के कुछ घंटों बाद कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पा लिया गया। गनीमत यह रही कि इस भीषण हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। मिली जानकारी के मुताबिक देर रात करीब 3.30 बजे सूरत के हजीरा में स्थित ओएनजीसी प्लांट के दो टर्मिनलों जोरदार धमाकों के बीच प्लांट सुलगने लगा।
सूरत के ओएनजीसी प्लांट में लगी भीषण आग के बीच दमकल विभाग की 12 से ज्यादा गाडिय़ां आग बुझाने में जुट गईं। अधिकारियों का मानना है कि प्लांट में एक प्रेशर वॉल्व के फटने से यह हादसा हुआ। वहीं चश्मदीदों की मानें तो लगातार हुए धमाके इतने तेज थे कि उन्हें इसकी आवाज 10 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी