भोरमदेव शक्कर कारखाना में 45 कर्मियों के कोरोना पॉजिटिव मिलने से मचा हड़कंप, कई रिपोर्ट आना बाकी

कवर्धा. CG Prime News @ भोरमदेव शक्कर कारखाना में एक सप्ताह के भीतर 45 कर्मियों के कोरेाना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मच गया है। कवर्धा जिले के भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना में कार्यरत कर्मचारियों की सोमवार को कोरोना जांच हुआ। जहां पर 20 से अधिक कर्मचारी संक्रमित पाए गए। वहीं तीन दिन पूर्व भी यहां पर कर्मचारियों की जांच हुई थी जिसमें 19 कर्मचारी पॉजिटिव निकले थे। जबकि सबसे पहले यहां पर 3 संक्रमितों की पहचान की गई थी। देखते ही देखते संक्रमितों की संख्या करीब 45 हो चुकी है। अब तक यहां के करीब 400 कर्मचारियों की जांच हो चुकी है। कुछ कर्मचारियों के सेम्पल वीटीएम से लेकर रायपुर एम्स व मेडिकल कॉलेज भी भेजा गया है। कुछ सैम्पल के रिपोर्ट आना बाकी है। फिलहाल करीब 50 कर्मचारियों का ही जांच बाकी है

Leave a Reply