ग्राम पेंडी शिवनाथ नदी में डूबा भिलाई का युवक, पीएम होने के बाद मौत की वजह पता चलेगी

मृतक की पहचान जेब में मिले आधार कार्ड के आधार पर की गई

बेमेतरा. भिलाई निवासी एक युवक का शव जिला मुख्यालय से 18 किलोमीटर दूर ग्राम पेंडी में शिवनाथ नदी में मिला। मृतक के शव को पुलिस ने लोगों की मदद से नदी से निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया। मृतक आशीष उपाध्याय के परिजन भी सूचना मिलने के बाद मौका स्थल पर पहुंचे। मृतक की पहचान जेब में मिले आधार कार्ड के आधार पर की गई।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बेमेतरा सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम पेंडी में रविवार की सुबह एक अज्ञात युवक का शव शिवनाथ नदी में देखा गया। शव मिलने की खबर फैलते ही लोगों का हुजूम घटना स्थल पर जमा हो गया। गांव के सरपंच व कोटवार ने उनके गांव से होकर गुजरी शिवनाथ नदी में बहकर आए एक शव की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी राजकुमार साहू व पुलिस टीम ने शव को लोगों की मदद से नदी से बाहर निकाला। शव की तलाशी के दौरान मृतक की पहचान भिलाई निवासी आशीष उपाध्याय के तौर पर की गई। वहीं मृतक के परिजन भी खबर मिलने के बाद घटना स्थल पहुंचे। पंचनामा व अन्य कार्यवाही करने के बाद शव को जिला अस्पताल भेजा गया, जहां रात में मच्र्युरी में रखा गया, जिसका पीएम सोमवार को किया जाएगा। पुलिस के अनुसार मृतक के परिजनों ने बताया कि आशीष बीते शुक्रवार को घर से काम पर जाने के नाम पर निकला था फिर नहीं आया। घटना की जांच पुलिस ने शुरू कर दी है। शव के बहकर आने की आशंका जताई जा रही है।