सड़क पर खतरे से खेल रहे युवक व युवती, राहगीरों ने कहा पहली बार दिखा

कोई फर्क नहीं हम तो करेंगे रोमांस

CG Prime News@ भिलाई. फि‌ल्मी अंदाज में बाइक में बैठकर युवक व युवती को सड़क पर रोमांस करते देखा गया। दूसरों की जान जोखिम में डालकर खुलेआम सड़क रेसिंग कर रहा थे। इसकी सूचना पुलिस को मिली। पुलिस अब सीसीटीवी कैमरा खंगाल रही हैं। पकड़े जाने पर पुलिस ने कहा है कि युवक के खिलाफ रेसिंग ड्राइविंग के तहत कार्यवाही होगी।

शनिवार सुबह 9.50 बजे भिलाई टाउनशिप की सड़क पर युवक और युवती को जयंती स्टेडियम की तरफ देखा गया। यह कपल परिवार चौक से ग्लोब चौक की ओर जा रहा था। उसके पीछे कई स्कूटर और बाइक सवार लोगों ने इसका वीडियो बनाया। लड़की ने अपना चेहरा को लड़के के जैकेट से छुपा लिया था। बाइक की टंकी पर बैठकर दोनों पैरों से युवक के कमर को लॉक किया था और दोनों हाथों से गर्दन को पकड़ी थी। वहीं युवक बिना नंबर की बाइक को तेजी से सड़क पर दौड़ा रहा था। लोगों ने काफी दूर तक उसका पीछा किया। इसके बाद उस वीडियो बनाया और वायरल कर दिया।

भिलाई में यह पहली बार दिखा

राहगीरों ने बताया कि भिलाई की संस्कृति में यह पहली बार देखने को मिला है। इस बेशर्मी भरे अंदाज में सड़क पर ऐसी हरकत करते हुए चलना कपल के लिए खतरनाक हो सकता है। यह ट्रैफिक रूल्स का खुलेआम उल्लंघन भी है। इसके साथ ही सामाजिक रूप से भी यह घटना अशोभनीय है। कपल को ऐसी हरकतें करते देख बच्चों पर भी असर पड़ेगा। बाइक सवार युवक खतरनाक अंदाज में लड़की को बैठाकर रेसिंग कर रहा था।

सिर पर हेलमेट नहीं इस तरह हरकत

खूद की सुरक्षा को ताख पर रखते हुए सिर पर हेलमेट भी नहीं लगाया है। जबकि कुछ ही दिन पहले ट्रैफिक पुलिस ने सड़क सुरक्षा सप्ताह में लोगों को ट्रैफिक जागरूकता का पाठ पढ़ाया। पुलिस ने दावा किया था कि अब समझाइश बहुत हो गई। बिना हेलमेट, तीन सवारी और बिना सीट बेल्ट लगाए गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ सख्ती से पुलिस कार्रवाई करेगी। यह कपल पूरे दावों को सड़क पर उड़ा दिया है।