Sunday, December 28, 2025
Home » Blog » कार में बैठकर रेड्डी अन्ना का पैनल चलाने वाला युवक गिरफ्तार, ऑनलाइन सट्टा में लगवाया था लाखों का दाव, पुलिस ने दबोचा

कार में बैठकर रेड्डी अन्ना का पैनल चलाने वाला युवक गिरफ्तार, ऑनलाइन सट्टा में लगवाया था लाखों का दाव, पुलिस ने दबोचा

by Dakshi Sahu Rao
0 comments

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News @. भिलाई भट्टी पुलिस ने ऑनलाईन महादेव सट्टा गेमिंग ऐप का पैनल संचालित कर सट्टा खिलवाने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। खुर्सीपार निवासी हर्ष ऑनलाईन गेमिंग के रेड्डी अन्ना पैनल नंबर 128 में दांव लगाकर सट्टा खिलाते पकड़ा गया। आरोपी के कब्जे से 1 , आईफोन, 1 एंडराइड्र फोन बरामद किया गया है। जिसमें ऑनलाईन गेमिंग सट्टा के लाखों रूपए का हिसाब किताब मिला है। आरोपी युवक कार में बैठकर सट्टा खिला रहा था।

भिलाई भट्टी निरीक्षक प्रशांत मिश्रा और प्रभारी एसीसीयू निरीक्षक तापेष्वर नेताम के नेतृत्व में एक संयुक्त टीम गठित कर कार्रवाई के लिए लगाया गया था। इसी दौरान 4 अगस्त को पता चला कि हर्ष कुमार, निवासी खुर्सीपार नाम का व्यक्ति स्वीफ्ट डिजायर कार में विवेकानंद गार्डन सेक्टर 1 भिलाई के पार्किंग में कार को खड़ी करके कार के अंदर बैठकर ऑनलाईन गेमिंग सट्टा का कारोबार मोबाईल फोन के माध्यम से कर रहा है। सूचना पर टीम ने घेराबंदी कर विवेकानंद गार्डन के पास स्वीफ्ट डिजायर कार क्रंमाक सीजी 07 सीएम 6044 के अंदर बैठे हुए व्यक्ति को पकड़कर पूछताछ किया।

आरोपी युवक ने बताया कि ऑनलाईन गेमिंग सट्टा रेड्डी अन्ना 128 नंबर पैनल के माध्यम से सट्टा खिलवा रहा था। पुलिस ने उसके मोबाईल का निरीक्षण किया। ऑनलाईन गेमिंग सट्टा के 6 लाख 37 हजार से ज्यादा के लेनदेन के संबध में हिसाब किताब व व्हाट्सअप ग्रुप मौजूद मिला। जिससे आरोपी के द्वारा ऑनलाईन गेमिंग सट्टा के कारोबार में उपयोग किया जा रहा 2 मोबाईल फोन, 5 विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड, 5 सिम कार्ड, नगदी रकम 1043 रूपए व घटना में प्रयुक्त कार स्वीफ्ट डिजायर क्रंमाक सीजी 07 सीएम 6044 को आरोपी के कब्जे से जब्त किया गया। आरोपी के विरूद्ध थाना भिलाई भट्टी में अपराध क्रंमाक 104/2024 धारा 7,8 छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत अपराध दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

ad

You may also like