@Dakshi sahu Rao
CG Prime News@भिलाई. अडानी ACC जामुल में करंट लगने से गुरुवार सुबह एक मजदूर की मौत हो गई। जिसके बाद वहां काम करने वाले ठेका श्रमिकों और परिजनों को गुस्सा फूट गया। बड़ी संख्या में ठेका श्रमिक और मृतक के परिजन मुआवजे और नौकरी की मांग को लेकर सीमेंट फैक्ट्री के मेन गेट में बैठकर प्रदर्शन कर रहे हैं। परिजनों ने बेटे की मौत के बाद शव का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया है। परिजनों का कहना है कि कंपनी प्रबंधन लापरवाही पूर्वक श्रमिकों से काम लेता है। इसलिए मुआवजा के साथ परिवार के एक सदस्य को नौकरी दिया जाए। जब तक मांग पूरी नहीं होगी बेटे का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे।
पुलिस ने दी समझाइश
मृतक युवक जामुल विश्वकर्मा चौक निवासी 28 वर्षीय मोहम्मद आबिद के परिजनों को जामुल पुलिस ने समझाने की कोशिश की लेकिन परिजन अभी भी गेट के सामने बैठकर प्रदर्शन कर रहे हैं। अप्रिय स्थिति को देखते हुए वहां जवानों को तैनात कर दिया गया है।
करंट लगने से हुई मौत
जामुल थाना प्रभारी कपिल देव पांडेय ने बताया कि अडानी एसीसी जामुल में काम करने वाले 28 वर्षीय ठेका श्रमिक आबिद की आज सुबह प्लांट के अंदर करंट लगने से मौत हो गई है। मृतक के परिजन मुआवजे और नौकरी की मांग को लेकर मेन गेट में प्रदर्शन कर रहे हैं। फिलहाल कंपनी प्रबंधन की ओर से किसी तरह का बयान सामने नहीं आया है।

