Monday, December 29, 2025
Home » Blog » जिस स्कूल में पति पढ़ाता है उसके सामने पत्नी ने बेटी के साथ किया Suicide, पेड़ पर लटके मिली दोनों की लाश, चल रहा था तलाक केस

जिस स्कूल में पति पढ़ाता है उसके सामने पत्नी ने बेटी के साथ किया Suicide, पेड़ पर लटके मिली दोनों की लाश, चल रहा था तलाक केस

by Dakshi Sahu Rao
0 comments
suicide in sarguja

CG Prime News@सरगुजा. सरगुजा जिले में एक सरकारी शिक्षक (CG Government teacher) की पत्नी और उसकी बेटी की पेड़ से लटके हुई लाश स्कूल के सामने ही मिलने से हड़कंप मच गया। फंदा बनाकर पत्नी अपनी 6 साल की मासूम बेटी के साथ झूल (suicide) गई। पूरा मामला जिले के कुन्नी गांव का है। मिली जानकारी के अनुसार पति उसी स्कूल में टीचर है। मामला लखनपुर थाना क्षेत्र के कुन्नी का है। पुलिस ने बताया कि दोनों पति-पत्नी के बीच पारिवारिक विवाद चल रहा था। लखनपुर थाना प्रभारी अश्वनी सिंह ने बताया कि शुरुआत जांच में मामला आत्महत्या का है। मामले की जांच के लिए फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है। महिला ने कोई सुसाइड नोट छोड़ा है या नहीं, जांच के बाद पता चल सकेगा।

हुआ था स्कूल में विवाद
मिली जानकारी के अनुसार स्कूल के शिक्षकों ने बताया कि मृत महिला मीना गुप्ता गुरुवार को अपने पति संजय गुप्ता के स्कूल पहुंची थी। मीना गुप्ता ने अपने पति के साथ विवाद किया था। शिक्षकों के समझाने के बाद मीना गुप्ता वापस चली गई थी। विवाद के बाद देर रात 35 वर्षीय महिला ने 6 साल की बेटी आस्थाा के साथ फांसी लगा ली। मां-बेटी, संजय गुप्ता से करीब तीन से अलग रह रहे थे।

तलाक केस चल रहा
टीचर संजय गुप्ता ने पत्नी से तलाक के लिए 3 साल पहले परिवार न्यायालय में आवेदन दिया है। कोर्ट के आदेश पर संजय गुप्ता प्रतिमाह जीवन निर्वाह भत्ता 7 हजार रुपए दे रहे थे। दोनों के लिए संजय गुप्ता ने कुन्नी में घर भी बनवाया था, जिसमें दोनों मां-बेटी रह रहे थे। बेटी का स्कूल और वैन की फीस भी शिक्षक संजय गुप्ता ही दे रहे थे।

ad

You may also like