सोमनी से सोना लेकर दुर्ग खपाने आ रहा था सोनार
CG Prime News@Bhilai. सोनार बिना बिल लिए सोमनी से सोने की ज्वेलरी लेकर चला था। दुर्ग शहर में घुसने से पहले एफएसटी और दुर्ग कोतवाली पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस के मुताबिक सोने का वजन 555.670 ग्राम है। पुलिस ने सोना और 59 हजार 500 रुपए नकद भी जब्त किया है।
दुर्ग कोतवाली टीआई महेश ध्रुव ने बताया कि एसएसपी रामगोपाल गर्ग के निर्देश पर चौक चौराहों पर सख्ती से जांच की जा रही है। इसी कड़ी में मंगलवार रात करीब 10.30 बजे इंडियन प्राइड के पास एफएसटी ने एक संदेही मोहलाई निवासी नरेन्द्र सोनी को रोक लिया और उसकी तलाशी ली गई। उसके पास सोने के आभूषण मिले। सामान के दस्तावेज की मांग की गई तो मौके पर वह नहीं दिखा सका। पूछताछ में नरेन्द्र ने बताया कि सोमनी नवागांव मुडिपार में उसकी दुकान है। वही से सामान लेकर दुर्ग आया था। पुलिस ने बिल प्रस्तुत करने के लिए समय दिया। इसके बावजूद 4 घंटे बाद भी बिल नहीं उपलब्ध करा सका। इसके बाद इलेक्शन सिजर मैनेजमेंट सिस्टम के तहत एफएसटी ने 555.670 ग्राम की कीमत 33 लाख रुपए जब्त किया। साथ ही नरेन्द्र के पास से 59 हजार 500 रुपए नकद बरामद कर कार्रवाई की है।

