बांस से पीटकर की बड़े भाई की हत्या, अंतिम संस्कार से पहले टीआई ने रोका तब खुला हत्या का राज

शराब के नशे में की हत्या, पूछताछ में कबूला

CG Prime News@भिलाई. बड़े भाई को शराब के नशे में छोटा भाई बांस से पीटकर हत्या कर दी। इसके बाद बीमारी में मौत बताकर उसका अंतिम संस्कार करने जा रहा था। टीआई ममता शर्मा को इसकी भनक लगी। मौक पर पहुंची और अर्थी से बॉडी को उतरवाया। मर्ग कायम कर मेडिकल जांच कराई। तब हत्या का राज खुला। पुलिस ने आरोपी नरसिंग कोठारी को गिरफ्तार किया। हत्या के मामले में कार्रवाई की।

मृतक नरेंद्र कोठारी

नेवई टीआई ममता शर्मा अली ने बताया कि स्टेशन मरोदा पटेल पारा नरेन्द्र कोठारी (30वर्ष) नगर निगम में अनुकंपा नियुक्त पर नौकरी करता है। 1 अगस्त रात 8.30 बजे अपने छोटे भाई नरसिंग कोठारी (26 वर्ष) के साथ शराब सेवन के दौरान विवाद हो गया। शराब के नशे में नरसिंग ने घर में रखे बांस से नरेन्द्र कोठारी के सिर प्रहार कर दिया। जिससे उसकी मौत हो गई।

अंतिम संस्कार से पहले उठा राज से पर्दा

टीआई ने बताया कि बुधवार की सुबह जानकारी मिली। नरसिंग ने अपने बड़े भाई की हत्या की है। उसका अंतिम संस्कार करने जा रहा है। तत्काल टीम के साथ उसके घर पहुंचे। अंतिम संस्कार की तैयारी कर ली गई थी। पहले अर्थी से शव को कब्जे में लिया। मेडिकल जांच में हत्या का राज खुला।

नगर निगम में गया था पैसा मांगने

टीआई ने बताया कि नरेन्द्र अनुकंपा में नगर निगम में नौकरी करता था। नरसिंग हत्या करने के बाद उसका अंतिम संस्कार करने के लिए पैसा मांगने नगर निगम गया था। निगम से भाई के अंतिम संस्कार के नाम पर पैसा लेकर आया। जैसे ही घर पहुंचा, उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में हत्या करना स्वीकार किया।