अगस्त आखिर तक साइंस कॉलेज के तीन और प्रोफेसर हो जाएंगे रिटायर


भिलाई . दुर्ग साइंस कॉलेज के तीन प्रोफेसर डॉ. नूतन राठौर, डॉ. जय प्रकाश साव और डॉ. कृष्णा चटर्जी ३१ अगस्त को सेवानिवृत्त हो जाएंगे। रसायनशास्त्र विभाग की डॉ. नूतन राठौड़ ने 1982 में अपनी शासकीय सेवा आरंभ की थी। लगभग 42 वर्षों की लंबी शासकीय सेवा के दौरान अपने सेवाकाल में रसायन शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष पद का दायित्व भी संभाला।

हिन्दी विभाग के डॉ. जय प्रकाश साव शासकीय महाविद्यालय घुमका से स्थानांतरित होकर आए और और २० साल साइंस कॉलेज में सेवा दी। हिन्दी साहित्य जगत के जाने माने समालोचक डॉ. जय प्रकाश की कई रचनाएं राष्ट्रीय स्तर की पत्रिकाओं में प्रकाशित है। उन्होंने पुस्तकों का लेखन कार्य भी किया है। हिन्दी जगत की विभिन्न संगोष्ठियों एवं सम्मेलनों में मुख्य वक्ता के रूप में आमंत्रित किया गया है।

इसी तरह हिन्दी विभाग की एक अन्य सहायक प्राध्यापक डॉ. कृष्णा चटर्जी ने शालेय शिक्षा से अपनी शासकीय सेवा आरंभ करते हुए महाविद्यालयीन षिक्षा में प्रवेश किया। डॉ. चटर्जी ने साइंस कालेज दुर्ग में लंबी शासकीय सेवा के दौरान विभिन्न साहित्यिक, सांस्कृतिक एवं अन्य समितियों में भागीदारी निभाई।कई शोधार्थियों ने पीएचडी की उपाधि प्राप्त की।