घर में ही जमीन खरीदी बिक्री का खोल रखा था दफ्तर, तीन गिरफ्तार

करोड़ों की जमीन में धोखाधड़ी

CG Prime News@Bholai. सुपेला थाना अंर्तगत कीमती जमीन की अफरा तफरी करने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफास किया है। पुलिस ने तीन ऐसे आरोपियों को पकड़ा है, जो फर्जी दस्तावेज तक तैयार कर देते थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 420,466,467,468,471, 120 बी, 201, 34 के तहत कार्रवाई की।

भिलाई नगर सीएसपी विश्वदीप त्रिपाठी ने बताया कि झारखंड सिंहभूम पश्चिम निवासी योगानंदन ने शिकायत की है कि कोहका में उनकी जमीन है। कोई व्यक्ति नकली योगानंदन बन कर फर्जी कागजात तैयार किया और उसे बेच दिया। जांच पर मामला फर्जी कागजात तैयार कर जमीन बिक्री करना पाया गया। एसएसपी रामगोपाल गर्ग के निर्देश पर जांच को आगे बढ़ाया। एएसपी अभिषेक कुमार झा के मार्गदर्शन में टीम गठित की। सुपेला टीआई दुर्गेश शर्मा ने टीम के साथ आरोपियों की खोजबीन की। आरोपी कैलाश नगर निवासी राकेश राय (48 वर्ष), जुनवानी दीनदयाल कॉलोनी एन रमेश उर्फ योगनंदन (58 वर्ष) और उरला बीडी कॉलोनी प्रंशात कुमार पाटिल (44 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से मोबाईल, आधार कार्ड, शपथ पत्र, लैपटाप, प्रिंटर और 2 लाख नकद जब्त किया है।

कैसे करते थे फर्जीवाड़ा

टीआई दुर्गेश शर्मा ने बताया कि योगानंदन की जमीन कोहका में 3 हजार वर्गफीट थी। आरोपियों ने उस जमीन को फर्जी ऋण पुस्तिका, आधार कार्ड व अन्य दस्तावेज तैयार किया। उसे आसमा खातून व विपिन अग्रवाल को बेच दिया।

घर पर ही प्रिंटर से बना देते थे दस्तावेज

टीआई ने बताया कि योगनंदन बनाकर उसका आधार कार्ड, बैक खाता खोलवा कर, डुप्लीकेट ऋण पुस्तिका बनाया। फर्जी तरीके से जमीन रजिस्ट्री करा दिया। आरोपियों के पास आधार कार्ड, शपथ पत्र, लैपटाप, कलर प्रिंटर मिला। जिससे दस्तावेज तैयार करते थे।