Sunday, December 28, 2025
Home » Blog » CSP गश्त पार्टी को ब्रिफ कर रहे थे, चोर काट रहे थे शहर के ATM

CSP गश्त पार्टी को ब्रिफ कर रहे थे, चोर काट रहे थे शहर के ATM

by Dakshi Sahu Rao
0 comments

बोरसी-1 और हुडको -2 एटीएम इलेक्ट्रिक कटर से काटे, चोरी कर ले गए लाखों रुपए

CG Prime News@भिलाई. दुर्ग जिले की पुलिस रात 12.30 बजे गश्त पार्टी को ब्रिफ कर रही थी। इधर बाहरी चोर गैंग घुसकर एटीएम को काटकर चोरी कर गए। चौंकाने वाली बात यह है कि बोरसी से एटीएम काटना शुरू किया। दो एटीएम हुडको में काटे। जब तक पुलिस को इसकी सूचना हुई। कार सवार चोर दुर्ग जिले की सीमा से बाहर जा चुके थे। अब पुलिस मामले में सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

एएसपी संजय ध्रुव ने बताया कि शनिवार और रविवार रात करीब 12.30 बजे कार में सवार चोरों की बाहरी गैंग शहर में घुसे। बोरसी रेलवे फाटक के पास पहुंचे। रात 12.55 बजे एसबीआई एटीएम को पहले काटा। इसके बाद हुडको क्षेत्र में पुलिस गश्त और पुलिस की मुवमेंट की रैकी की। रात 1.32 बजे मिलन चौक एसबीआई एटीएम पहुंचे। पहले सीसीटीवी कैमरे में स्प्रे मारा। जिससे कैमरे में पहचान ने हो सके। कार से इलेक्ट्रिक कटर निकाला। 15 मिनट में एटीएम को काट दिए। लाखों रुपए झोला में रखा और रात 1.46 बजे एटीएम से निकल गए। इसके बाद श्रीराम चौक पहुंचे। रात 1.48 बजे एटीएम में घुसे। 20 मिनट में एसबीआई के एटीएम को काट लिए और रकम लेकर भाग गए। बताया जा रहा है कि चोरों ने एटीएम मशीन में आग लगाकर नागपुर की ओर भाग गए। आग की लपट देख पड़ोसियों ने पुलिस को खबर की। पुलिस ने फायर ब्रिगेट को सूचना दी। फायर दल पहुंचा और आग बुझाया।

ब्लैक कार से आए थे तीन युवक आए नजर

पुलिस ने बताया कि ब्लैक कलर की कार से तीन आरोपी आए थे। एटीएम मशीन को काटते हुए उनकी तस्वीर कैद हो गई। आरोपियों ने इलेक्ट्रिक कटर से एटीएम को बड़ी सफाई से काटा। पैसा निकालकर भाग गए। हुडकों के लोगों ने बताया कि तात्कालीन एसपी ने श्रीराम चौक पर पुलिस सहायता चौक का उद्घाटन किए थे। तीन पुलिस वहां तैनात रहती थी। साथ ही चौक पर पेट्रोलिंग गश्त प्वाइंट पर भी अलर्ट रहते थे। टीआई ने अपने पेट्रोलिंग टीम को प्वाइंट पर नहीं लगाया। मौके से टीम नदारत रही।

सीएसपी रात में जवानों की कर रहे थे ब्रिफिंग, तीन एटीएम से लाखों की चोरी

कार सवार चोर रात 12.30 बजे पहुंचे। उस समय करीब साढ़े बारह बजे ही दुर्ग सीएसपी मनीष शंकर चंद्रा गश्त पार्टी को ब्रिफ कर रहे थे। इसके बाद गश्त दल अपने- अपने प्वाइंट पर रवाना हो गया। लेकिन 35 मिनट तक चोरों ने धमाचौड़ी मचाते रहे। तीन एटीएम काटकर निकल गए। उन्हें कानोकान भनक तक नहीं लगी। चौकाने वाली बात यह है कि शनिवार की रात एक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक की गश्त थी। इसके बाद भी चोरों को किसी प्रकार का भय नहीं था। वारदात कर भाग गए।

ad

You may also like