CG में सेंट्रल जेल के बाहर गोली चलने से हड़कंप, भाई से मिलने पहुंचे बदमाश पर फायरिंग, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

CG PRIME NEWS

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@रायपुर. छत्तीसगढ़ के रायपुर सेंट्रल जेल के बाहर गोली चलने से हड़कंप मच गया है। सोमवार दोपहर जेल में बंद अपने भाई से मिलने पहुंचे आदतन बदमाश पर दो अज्ञात लोगों ने फायरिंग कर दी। जिससे एक गोली शेख साहिल के गर्दन में धंस गई। युवक को उपचार के लिए रायपुर के अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जेल से बाहर निकलने के दौरान फायरिंग
घटना के बाद एएसपी लखन पटले ने बताया कि शाहरुख और शानू उर्फ सरफराज दोनों 307 के आरोपी हैं। संतोषी नगर निवासी साहिल कुछ दिन पहले ही जेल से छूटकर बाहर आया है। उसका भाई एनडीपीएस एक्ट में जेल में बंद है। जेल से बाहर निकलने के दौरान देसी कट्टा से उस पर फायरिंग कर दी। दो साल पुरानी रंजिश के चलते हमला किया गया है।

भाई जेल में बंद
परिजनों ने बताया कि, आपसी रंजिश के चलते गफ्फार ने हमला करवाया है। शानू नाम के युवक ने गोली चलाई है। साहिल का भाई जेल में बंद है। पूरा परिवार आज उससे मिलने आया था। मुलाकात के बाद बाहर निकलते ही एक युवक बातचीत करने लगा। उसी दौरान दूसरे युवक ने गोली चला दी। वो करीब 9-10 लोग थे। हमला करने के बाद सभी भाग गए।