सीएससीएस की स्पर्धाओं में बीसीए से खेलने चयन स्पर्धा 4 अगस्त को होगी


भिलाई . छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ (सीएससीएस) ने आगामी सत्र के लिए प्रतियोगिताओं की घोषणा कर दी है। इसमें भिलाई क्रिकेट एसोसिएशन यानी बीसीए की टीमें भी हिस्सा लेंगी। बीसीए की टीमों के गठन करने के लिए चयन स्पर्धा कल्याण महाविद्यालय में कराई जाएगी। बीसीए के सचिव भास्कर गोस्वामी ने बताया कि, सबसे पहले अंडर-14 की चयन स्पर्धा दिनांक 4 अगस्त को सुबह 9 बजे से होगी। जो भी खिलाड़ी चयन स्पर्धा में भाग लेने के इच्छुक हैं उन्हें अपना रजिस्ट्रेशन बीसीए के कार्यालय में जाकर कराना होगा। बिना रजिस्ट्रेशन के स्पर्धा में शामिल नहीं हो पाएंगे।

इस तरह है चयन स्पर्धा का शेड्यूल

1) अंडर-14 कटऑफ डेट 1 सितंबर – इसमें ऐसे छात्र हिस्सा ले पाएंगे जो 2010 से 31 अगस्त 2012 के बीच हुआ हो।
2) अंडर-16 कटऑफ डेट 1 सितंबर – इसमें 2009 से 31 अगस्त 2011 के बीच जन्में खिलाड़ी शामिल हो पाएंगे।

3) अंडर 19 – जिनका जन्म 1 सितंबर 2006 के बाद हुआ हो।
4) अंडर 23 – जिनका जन्म 1 सितंबर 2002 से 31 अगस्त 2006 के मध्य हुआ हो।

5) सीनियर वर्ग – कोई कट ऑफ डेट नहीं है।