Sunday, December 28, 2025
Home » Blog » कबाड़ी लुकमान अहमद के चोर गिरोह की पुलिस ने तोड़ी कमर, हथखोज में बंद टेलीकॉम कंपनी से करते थे लोहा चोरी

कबाड़ी लुकमान अहमद के चोर गिरोह की पुलिस ने तोड़ी कमर, हथखोज में बंद टेलीकॉम कंपनी से करते थे लोहा चोरी

by Dakshi Sahu Rao
0 comments

नाबालिग समेत 17 आरोपी पकड़ाए, 2 टन चोरी का लोहा जब्त

CG Prime News@भिलाई. भिलाई तीन पुलिस ने कबाड़ी लुकमान अहमद को गिरफ्तार किया है। लम्बे समय से चल रहे इस कारोबार के साथ लोहा चोरी के गिरोह की पुलिस ने कमर तोड़ दिया है। हालांकि इस बार एसपी शलभ सिन्हा के सामने किसी की नेतागिरी नहीं चली। एसीसीयू ने दबिश देकर कबाड़ी लुकमान अहमद और एक नाबालिग समेत 17 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

सीएसपी आशीष बंछोर ने बताया कि बीएसएनएल कॉलोनी सेक्टर-5 निवासी ताराचंद वर्मा ने शिकायत की थी। वह हथखोज में एक टेलीकॉम कंपनी में नौकरी करता है। 21 जुलाई रात 10 बजे कंपनी के सुरक्षा गार्ड के साथ निरीक्षण कर रहा था। उसी समय चोर गिरोह के कई युवक पहुंचे और गार्ड के साथ पत्थरबाजी की। कंपनी की गोदाम में घुसकर लोहे की चोरी की। मामले को गंभीरता में लेते हुए एसपी शलभ सिन्हा के नेतृत्व में थाना और क्राइम टीम गठित की गई। जांच के बाद आरोपियों को पकड़ा गया।

पुलिस के हाथ लगा अहम सुराग

डीएसपी राजीव शर्मा ने बताया कि टेलीकॉम फैक्ट्री और आस-पास के सीसीटीवी कैमरे को खंगाला गया। फुटेज के आधार पर कबाड़ी लुकमान अहमद और सागर शर्मा, सुखदेव सिंह, अरबाज सिद्दीकी, इंदर सिंह, बाबू लाल को पकड़कर पूछताछ की गई। इन्होंने अन्य आरोपियों के नाम उगल दिए। आरोपी सूरज गंगाधर, सूर्या देवार उर्फ केकड़ी, दीपक साहू उर्फ कजरी, ऋषि साहनी, किरण नायक, सन्नी यादव, अमन तिवारी, लोकेश अवस्थी, राहुल केसरवानी और नाबालिग समेत 17 आरोपियों को गिरतार किया। इससे पहले भी इस टेलीकॉम कंपनी में चोरी हुई थी।

गिरोह में नाबालिग भी शामिल

कबाड़ी लुकमान अहमद ने 20 से 25 लोगों का गिरोह बनाया है। इसमें बालिग और नाबालिग दोनों हैं। गैंग में आदतन चोर और हत्या जैसे प्रकरण में जेल जा चुके आरोपी शामिल हैं। लुकमान पहले बंद पड़ी फैक्ट्रियों की रैकी करता था। इसके बाद अंदर लोहा है या नहीं, नाबालिग को बाउंड्री के अंदर भेजता था। रात को गिरोह के सदस्य दीवार फांदकर अंदर घुसते और लोहा चोरी करते थे।

ad

You may also like