दुर्ग पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई: गोली चलाने वाला बदमाश पकड़ाया नहीं, घटना के 11 दिन बाद बदमाश प्रार्थी ने की ऐसी हरकत पहुंच गया जेल

दुर्ग@CG Prime News. नेवई थाना के निगरानी बदमाश पर हिस्ट्रीशीटर ब्रजेन्द्र राय उर्फ पिंकी राय पर फायरिंग करने वाला बदमाश मुकुल सोना समेत तीन बदमाशों को पुलिस खोज नहीं सकी. इधर इस केस का प्रार्थी पिंकी राय ने ऐसी हरकत कर दिया कि पुलिस ने पिंकी और भाई शशिकांत राय को गिरफ्तार किया. दोनों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर जेल भेज दिया.

गौरतलब है कि पिंकी राय पर 11 दिन पहले बदमाश मुकुल सोना, मुकेश पंचर और नागेन्द्र ने गोली चलाया था. फायरिंग के बाद पुलिस हरकत में आई. एसपी प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर विभिन्न खानों के बदमाशों की लिस्ट तैयार करना शुरू की. इसी कड़ी में पुलिस को ने पिंकी व भाई शशिकांत राय की गतिविधियां संदिग्ध लगी तो दोनों की कुंडली खंगाली. पुलिस ने एक दिन पहले दोनों के खिलाफ जिला बदर कार्यवाही की तैयारी कर जिला प्रशासन के समक्ष प्रतिवेदन भेज दिया. पुलिस को यह भनक लगी कि पिंकी राय अपने साथियों की गैंग बनाकर अपराधिक षणयंत्र रच रहा था. पुलिस ने दूसरे दिन यानी गुरुवार को पिंकी राय व शशिकांत राय को गिरफ्तार किया. धारा 151 के तहत कार्रवाई की. न्यायिक रिमांड पर दोनों को भेजा गया. इधर पिंकी के साथियों ने पुलिस की कार्यवाही पर सवाल उठा रहे है. उनका कहना है कि आरोपियों को पकड़ना छोड़ पुलिस ने प्रार्थी को ही जेल भेज दिया.


Leave a Reply