मछली पालन योजना में किसानों से करोड़ों रुपए की ठगी के आरोपी गिरफ्तार, कंपनी के एमडी और सीईओ को राजस्थान भीलवाड़ा से गिरफ्तार कर लाई पुलिस

भिलाई@ CG Prime News. जिला दुर्ग, बालोद और बिलासपुर के भोलेभाले किसानों को मछली पालन योजना के नाम पर हर महीने मोटी रकम की कमाई का झांसा देकर करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले कंपनी के संचालकों को गिरफ्तार करने में दुर्ग पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने राजस्थान भीलवाड़ा जेल से ट्रांजिट रिमांड पर लेकर पुलिस गुरुग्राम की फॉरच्र्यून फीस प्रोड्यूसर कंपनी के एमडी और सीईओ को दुर्ग लाई है। इस मामले में पुलिस पत्रवार्ता लेकर खुलासा करेंगी।

मोहन नगर थाना पुलिस ने बताया कि एसएसपी बीएन मीणा के निर्देश पर टीम गठित की गई। दुर्ग सीएसपी जितेन्द्र यादव के नेतृत्व में मोहन नगर टीआई जितेन्द्र वर्मा की टीम राजस्थान भीलवाड़ा रवाना हुई। पुलिस ने जेल से ट्रांजिट रिमांड लिया। कंपनी के एमडी और सीईओ को गिरफ्तार कर दुर्ग लाई। कोर्ट में पेश करने के बाद पुलिस रिमांड लेगी। गौरतलब है कि कंपनी ने मतस्य पालन योजनाओं का झांसा देकर चार दर्जन से अधिक किसानों को करोड़ों रुपए की चपत लगाकर दुर्ग से भाग गई। किसान लगातार कंपनी के एजेंटों का चक्कर लगाते रहे। पीडि़त किसानों की शिकायत के बाद पुलिस ने जुर्म दर्ज किया था। ठगों ने छत्तीसगढ़ के जिला दुर्ग, बालोद और बिलासपुर के 97 किसानों को झांसे में आ गए। कुल 5 करोड़ 33 लाख रुपए की चपत लगाए, वहीं दुर्ग जिले के 47 किसानों से 2 करोड़ 75 लाख रुपए से अधिक रकम लेकर भाग गए थे।