Wednesday, December 17, 2025
Home » Blog » कौहा लकड़ी से भरी गाड़ी को वन विभाग ने पकड़ा, 10 गोला टुकड़ा जब्त

कौहा लकड़ी से भरी गाड़ी को वन विभाग ने पकड़ा, 10 गोला टुकड़ा जब्त

by cgprimenews.com
0 comments

भिलाई@ CG Prime News. प्रतिबंधित लकड़ी कौहा की अवैध कटाई थम नहीं रही है। वन विभाग छोटे लकड़ी तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर इतिश्रि तर लेते है। बड़े तस्करों को पकड़ने में हिमाकत नहीं करा पाए। कौहा लकड़ी से भरी एक गाड़ी पकड़ा। उसे जब्त कर पाटन डीपो में खड़ी करा दिया। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
दुर्ग वन विभाग रेंजर सरोज अरोरा ने मंगलवार को गाड़ाडीह धर्मकाटा के पास कौहा से भरी गाड़ी को पकड़ा। गाड़ी में करीब 10 गोला का टूकड़ा भरा हुआ था। चालक भूपेन्द्र पटेल से पूछताछ की। उसने गाड़ी मालिक अजय तिवारी बताया। ग्राम गाड़ाडीह के किसान तुमनलाल मनहरन की लकड़ी लोडकर घर उपयोग के लिए ले जा रहा था। चालक के पास लकड़ी संबंधित कोई दस्तावेज नहीं था। लकड़ी समेत गाड़ी को जब्त हुई। डीएफओ धम्मशील गणवीर ने बताया कि गाड़ाडीह में टीम ने एक गाड़ी को पकड़ा है। उसमें कौहा की लकड़ी थी। मामले में जांच की जा रही है।

You may also like

Leave a Comment