– वर्ष 2015 में हुई थी शादी
CG Prime News@भिलाई. दुर्ग जिले में तीन बार तलाक बोलने वाले आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पत्नी की शिकायत पर अपराध दर्ज करने का दुर्ग जिले में पहला मामला आया है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी जोहल अहमद के खिलाफ मुस्लिम महिला विवाह अधिकार संस्करण विधयक 2019 की धारा 4 के तहत प्रकरण दर्ज किया है। न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
भिलाई तीन थाना प्रभारी मनीष शर्मा ने बताया कि वर्ष 2015 में विनीता मल्होत्र ने जोहल अहमद से शादी किया। मुस्लिम धर्म अपनाते हुए आलिया अहमद बनकर उसके साथ रही। 8 वर्ष बीत गए। अब जोहल अहमद उसे प्रताडि़त करने लगा। अचानक उसे छोडऩे की बात करने लगा। तब आलिया कोर्ट का दरवाजा खटखटाई। भरण पोषण की मांग की। मामला भी चल रहा है। 3 मई 2023 को जोहल ने उसके साथ विवाद कर मारपीट की। विवाद तलाक तक पहुंच गया।
तीन बार बोला तलाक और पत्नी को छोड़
पुलिस ने बताया कि महिला को तीन बार तलाक बोला और पत्नी को छोड़ दिया। उसे आगाह किया कि आज से तुम्हारा पति नहीं और तुम मेरी पत्नी नहीं रही। आलिया की शिकायत पर जोहल के खिलाफ प्रकरण दर्ज हुआ। उसके खिलाफ कार्रवाई की गई। आरोपी जोहल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

