पिता चला रहा था बाइक, अचानक गिर पड़े, पीछे बैठे 13 साल के बेटे का सिर लोहे के पोल से टकराया, मौत

लखनपुर. यहां लखनपुर थाना क्षेत्र के केवरा मुख्य मार्ग के माझापारा में बाइक सवार आनियंत्रित होकर झाड़ी में गिर गए। बाइक के पीछे बैठे 13 वर्षीय बालक का सिर विद्युत पोल से टकरा गया। सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हो गई। वहीं बाइक चालक को मामूली चोटे आई है। लखनपुर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

बच्चे की हो गई मौत

जानकारी के मुताबिक विफ़न पिता खीरू गोंड 19 वर्ष ग्राम मदनपुर निवासी अपने चचेरे भाई नरेंद्र पिता शिव गोंड 13 वर्ष के साथ बाइक में सवार होकर ग्राम केवरा किसी कार्य से आए हुए थे। अपने गृह ग्राम लौट के दौरान दोनों हादसे का शिकार हो गए। बुधवार को लखनपुर पुलिस के द्वारा शव पोस्टमार्टम करा परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा, मौत के बाद से परिवार जनों में शोक का माहौल व्याप्त है।