Home » Youth death in bhilai
Tag:

Youth death in bhilai

CG Prime News@भिलाई. छत्तीसगढ़ के भिलाई में एक होटल की लिफ्ट से गिरकर युवक की मौत हो गई। पूरा मामला सुपेला थाना क्षेत्र का है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चंद्र मौर्य टॉकीज के पास स्थित होटल जुमांजी में या घटना हुई है युवक लिफ्ट में फंस गया था। ऐसी जानकारी पुलिस ने दी है।

एसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि मृत युवक की पहचान विनय गुप्ता पिता बसंत कुमार गुप्ता उम्र 32 साल के रूप में हुई है। वह कर्मा स्कूल के पास पांच रास्ता सुपेला का निवासी था। युवक के शव को शुक्रवार सुबह निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

एसपी राठौर ने बताया कि युवक पांचवें माले से गिरा था। लोगों की सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की टीम बुलाकर उसे बाहर निकला गया। उसे उपचार के लिए लाल बहादुर शास्त्री सुपेला अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल यह पूरी घटना कैसे हुई है, इसकी जांच चल रही है। वहीं होटल की सीसीटीवी कैमरे के फुटेज भी प्रबंधन से मांगी गई है।