Home » Work on the fourth railway line in bhilai
Tag:

Work on the fourth railway line in bhilai

ट्विनसिटी दुर्ग-भिलाई के बीच चौथी रेल लाइन का काम शुरू, Railway ने दी सौगात, मिलेगा ट्रेनों की लेटलतीफी से छुटकारा

CG Prime News@भिलाई. छत्तीसगढ़ के जुड़वा शहर दुर्ग-भिलाई को रेलवे (Railway) ने नए साल में बड़ी सौगात दिया है। यहां चौथी रेलवे लाइन का काम शुरू हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार भिलाई से दुर्ग के मध्य टाउनशिप की ओर से 11.6 किलोमीटर लंबी चौथी रेल लाइन बिछाई जानी है। रेलवे से मंजूरी मिलने के बाद वन विभाग ने काम शुरू कर दिया है। करीब 1500 पेड़ों को चिंहित किए हैं, कुछ शिफ्ट करेंगे और शेष की कटाई शुरू कर दी गई है। चौथी रेललाइन बिछ जाने के बाद ट्रेनों की रफ्तार बढ़ जाएगी। वहीं आउटर में ट्रेनों के खड़े हो जाने पर यात्रियों को होने वाली लेटलतीफी की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा।

Read more: CG में बर्खास्त सहायक शिक्षकों ने घेरा BJP कार्यालय, सैकड़ों युवाओं ने दी गिरफ्तारी, तब सरकार बोली बनेगी कमेटी

ट्रैफिक का दबाव होगा कम
भिलाई-दुर्ग से हर दिन राजधानी आने जाने वाले हजारों मुसाफिरों को इसका लाभ मिलेगा। रायपुर और दुर्ग के मध्य रेल लाइन पर ट्रैफिक का दबाव बढ़ा हुआ है। इसको देखते हुए चौथी रेल लाइन कारगर साबित होगी। वहीं मालगाडिय़ों (गुड्स ट्रेन) की वजह से पैसेंजर ट्रेनों को रायपुर के बाद आउटर, कुम्हारी, भिलाई-3 के लूप लाइन में 15 मिनट से 30 मिनट तक रोक दिया जाता है। जिससे मुसाफिर घर के करीब आकर भी कम से कम एक घंटे देरी से अपने मंजिल तक पहुंच पाते हैं। चौथी लाइन बिछ जाने के बाद यह दिक्कत दूर हो जाएगी।