Home » thugi in bhilai
Tag:

thugi in bhilai

cg prime news

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@भिलाई. महादेव सट्टा एप का पैनल चलाने वाले भिलाई के दो युवकों ने एक महिला को शेयर मार्केट में पैसा लगाकर अच्छे रिटर्न का लालच देकर 4.43 लाख रुपए की ठगी की है। ठगी का केस दर्ज होने के बाद दोनों युवक गायब हो गए हैं। ये दोनों महादेव सट्टा ऐप का पैनल चलाने के आरोपी भी हैं। मामला भ_ी थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने बताया कि भिलाई हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी केवल देवांगन और अमित हलधर के खिलाफ सेक्टर 4 निवासी रंजीत कौर ने 4.43 लाख रुपए की ठगी का मामला दर्ज कराया है।

दोस्ती का उठाया फायदा
पुलिस से शिकायत में सेक्टर-4 निवासी रंजीत कौर ने बताया कि, अमित और केवल की उसके पति विजय सिंह के साथ दोस्ती थी। उसी का फायदा उठाकर दोनों ने पति-पत्नी को शेयर मार्केट में पैसा लगाकर अच्छा रिटर्न दिलाने का लालच दिया। उनके बहकावे में आकर महिला ने उन्हें 4 लाख 43 हजार 801 रुपए दिए थे।

दोस्तों से उधार लेकर दिया पैसा
अमित ने सूर्योदय स्मॉल फाइनेस बैंक में निहाल ट्रेडर्स के खाते और इक्विटस स्माल फाइनेस बैंक में सागर एमपी के बैंक खाते रुपए डलवाए थे। रुपए नहीं होने पर विजय सिंह ने अपने दो दोस्तों से उधार लेकर उन्हीं से पैसे उनके खाते में ट्रांसफर कराए थे। अब उन्होंने ना तो रिटर्न दिया और ना पैसा लौटाया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज कर लिया है।

जामुल थाने में पहले से दर्ज है पहले से एफआईआर
ठगी के आरोपी केवल देवांगन और अमित हलधर दोनों के खिलाफ महादेव सट्टा पैनल चलाने का आरोप है। इनके खिलाफ जामुल थाने में अपराध दर्ज है। इन्होंने विक्की शर्मा के ऊपर आरोप लगाया था कि वो उसका पैसा नहीं दे पाए, तो उसने उनका किडनैप कर उनसे मारपीट की।