Home » road accident death in cg » Page 3
Tag:

road accident death in cg

CG prime news@दुर्ग. लिटिया-सेमरिया चौकी अंतर्गत रविवार सुबह स्क्रैप से ओवर लोड ट्रक का पहिया अचानक से निकल गया। उस दौरान अनियंत्रित ट्रक आगे किनारे से चल रहे किसान से टकरा गया। सिर में गंभीर चोट लगने से किसान की मौके पर ही मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

लिटिया-सेमरिया चौकी पुलिस ने बताया कि घटना आज सुबह करीब 6.30 बजे की है। ग्राम हिर्री का रहने वाला बोधन विश्वकर्मा पिता चैतराम विश्वकर्मा (45 वर्ष) सुबह तड़के अपने खेत पर गया था। करीब सवा 6 बजे पैदल-पैदल घर जाने के लिए निकला। उस दौरान सड़क किनारे चल रहा था। पीछे से लोहे के स्क्रैप से ओवर लोड ट्रक (सीजी09 जेई 6561) आ रहा था। ट्रक के ओवर लोड होने की वजह से उसका कंडक्टर साइड का पीछे का पहिया निकल गया और आगे चल रहे किसान बोधन विश्वकर्मा को अपनी चपेट में ले लिया।

किसान के सिर में गंभीर चोट लगाने से उसकी मौके पर ही मौत हो ग। घटना की जानकारी होने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। मामले में पुलिस ने शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया है। साथ ही मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।

cg prime news

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@दुर्ग. भिलाई के खुर्सीपार गेट में लगे सिग्लन में सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। घटना शुक्रवार रात की है। मिली जानकारी के अनुसार बाइक सवार 3 युवक सामने जा रहे ट्रेलर से टकरा गए। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। दो युवक गंभीर रूप से घायल हैं। उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूरा मामला खुर्सीपार थाना क्षेत्र का है।

दुर्ग आए थे युवक
पुलिस के मुताबिक, मृतक की पहचान लोकेश चंदेल पिता दूधराम चंदेल (23) निवासी जांजगीर-चांपा के रूप में हुई है। लोकेश रायपुर के दलदल सिवनी में हमाली का काम करता था। वो अपने दो साथियों के साथ किसी काम से दुर्ग आया था। जहां से तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर भिलाई से रायपुर जा रहे थे। इसी बीच वे सड़क दुर्घटना के शिकार हो गए।

ट्रेलर ने लगाया ब्रेक
पुलिस ने बताया कि युवक तेज रफ्तार गाड़ी चलाते हुए आगे बढ़ रहे थे। उनके आगे बड़ा ट्रेलर जा रहा था। रात करीब 9.30 बजे खुर्सीपार गेट के पास सिग्नल में रेड लाइट जली। इससे ट्रेलर चालक ने ब्रेक लगाया, तो पीछे से बाइक सवार टकरा गए। सिर पर गहरी चोट आने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। खुर्सीपार पुलिस ने ट्रेलर को जब्त कर जांच शुरू कर दी है।

cg prime news

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बुधवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में दो डॉक्टरों की मौत हो गई। वहीं एक डॉक्टर और दो मेडिकल स्टूडेंट गंभीर रूप से घायल हैं। जिनका अस्पताल में उपचार चल रहा है। सड़क हादसे में मृत डॉक्टर गुजरात और राजस्थान के रहने वाले थे। मिली जानकारी के अनुसार दो कारों की टक्कर के चलते यह एक्सीडेंट हुआ है। हादसा मंदिर हसौद थाना क्षेत्र में हुआ है। हादसे में मारे गए डॉ. स्मित रिम्स से एमडी और ऋषभ प्रसाद एमबीबीएस में इंटर्नशिप कर रहे थे। वहीं डॉ. शशांक एमडी, जियांशु एमबीबीएस, शशांक शक्ति पिड्रियाटिक और पल्लव राय व पवन कुमार राठी एनेस्थेटिक की पढ़ाई कर रहे हैं।

ड्यूटी खत्म करके लौट रहे थे
जानकारी के मुताबिक, गुजरात निवासी डॉ. इस्मित पटेल, राजस्थान के कोटा निवासी डॉ. ऋषभ प्रसाद, डॉ. शशांक और मेडिकल स्टूडेंट जियांशु चारों क्रेटा कार में सवार होकर सुबह करीब 6 बजे गोढ़ी स्थित रिम्स (रायपुर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज) जा रहे थे। अभी वे जिंदल चौक के पास पहुंचे थे कि उनकी तेज रफ्तार गाड़ी बेकाबू हो गई और डिवाइडर क्रॉस कर सड़क के दूसरी ओर चली गई। इसी दौरान सामने से आ रही मारुति कार से उनकी टक्कर हो गई। बताया जा रहा है कि, दूसरी कार में रिम्स में मेडिकल स्टूडेंट और ट्रेनी डॉक्टर शशांक शक्ति, पल्लव राय और पवन कुमार राठी ड्यूटी खत्म कर लौट रहे थे।

सिर पर आई गंभीर चोट
हादसे में डॉ. स्मित पटेल और डॉ. ऋषभ प्रसाद के सिर पर गंभीर चोट आई और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं तीनों घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत भी गंभीर बताई जा रही है। मृतकों के शवों को मरच्यूरी में रखवाया गया है। परिजनों के आने के बाद पोस्टमॉर्टम होगा।

cg prime news

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@भिलाई. दुर्ग जिले के अमलेश्वर थाना अंतर्गत एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार युवक को ठोकर मार दिया। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना मंगलवार सुबह लगभग 10 बजे की है। अमलेश्वर थाना पुलिस ने बताया कि मृत युवक की पहचान ग्राम कोपेडीह निवासी यशवंत साहू के रूप में की गई है। मृतक के परिजनों ने बताया कि आरोपी कार चालक यशवंत को ठोकर मारकर मौके से कार सहित भाग गया। पुलिस ने आरोपी कार चालक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।

सफेद रंग की कार ने मारी ठोकर
मृतक के छोटे भाई ने बताया कि उसका बड़ा भाई यशवंत सुबह रायपुर जाने के लिए घर से निकला था। करीब 10 बजे के करीब गांव के ही भूषण ने फोन करके बताया कि उसका भाई ग्राम सांकरा के पानी टंकी के पास सड़क किनारे से खून से लथपथ हालत में पड़ा हुआ है। उसे सफेद रंग की किया साल्टेस एमपी 04ईबी 0196 द्वारा लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए ठोकर मार दिया। जिससे यशवंत बाइक सहित सड़क किनारे गिर गया। पुलिस ने बताया कि मृतके सिर पर गंभीर चोट आई थी। उसकी मौके पर ही मौत हो गई है। मृतक के शव को मरच्यूरी में रखवा दिया गया है। घटना स्थल में उपस्थित प्रत्यक्षदर्शियों ने भी अपना बयान दर्ज कराया है।

cg prime news

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@भिलाई. BSP बोरिया गेट के सामने एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने CISF जवान की पत्नी को कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना सोमवार दोपहर 12 बजे के आसपास की है। मिली जानकारी के अनुसार मृत महिला अपने बेटे के साथ बाइक पर बोरिया मार्केट में सामान लेने गई थी। इसी दौरान एक ट्रेलर ने बाइक सवार मां-बेटे को टक्कर मार दी। जिससे बेटा बाइक से दूर जा गिरा और मां ट्रेलर के पहिए के नीचे आ गई।

बेटे ने दी पिता को सूचना
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक तालपुरी निवासी प्रमिला भोसले (50 साल) सोमवार 3 जून की सुबह अपने बेटे विशाल भोसले के साथ बोरिया मार्केट घर का सामान लेने गई थी। दोपहर 12 बजे के करीब वो सामान लेकर लौट रही थी, तभी हादसे का शिकार हो गए। घटना की सूचना बेटे ने अपने पिता को दी। जिसके बाद पिता की सूचना मिलने पर CISF के जवान और अधिकारी मौके पर पहुंचे। महिला के बॉडी को मरच्यूरी में शिफ्ट कराया।

पिता की बंगाल में है ड्यूटी
मृत प्रमिला भोसले के पति श्रीराम भोसले CISF में हवलदार हैं। उनकी ड्यूटी इस समय पश्चिम बंगाल में चुनाव में लगी है। बेटे विशाल ने मां की मौत की खबर जैसे ही पिता को दी वो परेशान हो गए। उन्होंने तुरंत अपने दोस्त की पत्नी को फोन किया और सीआईएसएफ के अन्य अधिकारियों को घटना की जानकारी दी। आंखों के सामने मां की मौत देखकर बेटा बदहवास हो गया है। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

cg prime news

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@भिलाई. दुर्ग जिले में दो बाइकों की आमने-सामने भिडं़त में एक युवक की मौत हो गई। वहीं दो युवक इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना पुलगांव थाना अंतर्गत सीएसआईटी कॉलेज के पास की है। इस हादसे में एक बाइक चालक की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को जिला अस्पताल की मरच्यूरी में भेजा है। वहीं दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां उनका उपचार किया जा रहा है।

टर्न पर हुआ एक्सीडेंट
पद्मनाभपुर थाना प्रभारी पुष्पेन्द्र भट्ट ने बताया कि घटना शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे सीएसआईटी कॉलेज के पास की है। कोलिहापुरी निवासी सुमेरा राम पिता बीरबल राम उमर (42 वर्ष) अपनी बाइक के पीछे प्रीतम यादव को बैठाकर दुर्ग की तरफ से कोलिहापुरी अपने घर जा रहा था। जैसे ही सीएसआईटी कॉलेज से पहले कोलिहापुरी मिडिल कट से दाहिने कोलिहापुरी की ओर जाने के लिए मुड़ा। उसी समय बालोद की तरफ से अंडा आछोटी निवासी बाइक चालक कुणाल दिल्लीवार पिता राजेन्द्र दिल्लीवार (23 वर्ष) तेज लापरवाही पूर्वक चलाते हुए जोरदार ठोकर मार दिया।

हुई जबरदस्त टक्कर

दोनों बाइकों की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए। वहीं बाइक सीजी 07 सीके 7563 का चालक सुमेरा राम की मौके पर मौत हो गई। पीछे बैठा प्रीतम यादव गंभीर रुप से घायल हो गया। इधर सीजी 07 सीक्यू 2134 का चालक कुणाल दिल्लीवार भी गंभीर रुप से घायल हो गया है। दोनों बाइक को बैकलोडर से थाना लाया गया। फिलहाल मामले में जांच की जा रही है।

cg prime news

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@जशपुर. जशपुर में दो कारों की आमने-सामने टक्कर में बिजली विभाग के सहायक अभियंता की मौत हो गई है। वहीं घायल जूनियर इंजीनियर की हालत गंभीर है।
मिली जानकारी के अनुसार घटना कांसाबेल थाना क्षेत्र की है। हादसे में विद्युत विभाग कांसाबेल के सहायक अभियंता मनहर की मौत हो गई है। जूनियर इंजीनियर कमिल टोप्पो और ठेकेदार रमेश गुप्ता गंभीर रूप से घायल हैं।

पुलिस कर रही मामले की जांच
विद्युत विभाग की टीम बगिया गांव में बिजली व्यवस्था के काम से जा रही थी। इसी दौरान बेलाघाट में दोनों गाडिय़ों की आमने सामने टक्कर हो गई। 2 महीने पहले ही सक्ती संभाग के हसौद वितरण केंद्र के कनिष्ठ यंत्री से पदोन्नत होकर सहायक यंत्री कांसाबेल के लिए गए थे। बताया जा रहा है कि घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां दोनों का इलाज जारी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

cg prime news

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@जांजगीर-चांपा. जांजगीर-चांपा में तीन साल की बच्ची का जन्मदिन मनाने बाइक पर जा रहे एक परिवार को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया। शनिवार को हुए इस दर्दनाक सड़क दुर्घटना में बाइक सवार चारों लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में वो बच्ची भी शामिल है जिसका आज ही जन्मदिन था। पूरा मामला मुलमुला थाना क्षेत्र के अरसमेटा मोड़ का है। हादसे में 3 लोगों की मौके पर मौत हो गई। वहीं महिला ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

लोगों ने किया चक्काजाम
मिली जानकारी के अनुसार मृत दंपती अपने बेटे और नातिन के साथ एक ही बाइक में सवार थे तभी ट्रक ने बाइक को कुचल दिया। इस हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने चक्काजाम कर दिया। ट्रक की टक्कर के बाद सभी बाइक सवार दूर सड़क किनारे जा गिरे। जिसमें 3 साल की बच्ची समेत 3 लोगों की मौके पर मौत हो गई। वहीं टक्कर मारने के बाद ट्रक चालक मौके से गाड़ी लेकर फरार हो गया।

सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत
पुलिस के मुताबिक, 47 साल का रामकुमार कश्यप एक बाइक पर अपनी पत्नी शतरूपा बाई (42), बेटा चंद्र प्रकाश कश्यप (19) और 3 साल की नातिन के साथ सवार था। सभी कोनारगढ़ गांव से बर्थडे मानने के लिए परसदा गांव जा रहे थे। इसी दौरान 12.30 बजे के आसपास अरसमेटा मोड़ पर हादसे का शिकार हो गए।

cg prime news

@Dakshi sahu Rao
CG Prime News@रायपुर. छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा है। अपनी ही सगाई के एक दिन छॉलीवुड के फेमस विलेन सूरज मेहर की रोड एक्सीडेंट में मौत हो गई है। बुधवार को डॉक्टरों ने सूरज की बॉडी उनके परिजनों को सौंप दी। दरअसल बुधवार को बिलाईगढ़ के सरसीवा क्षेत्र में उनकी स्कॉर्पियो की टक्कर पिकअप वाहन से हो गई। जिसके बाद उनकी अस्पताल में मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार सूरज फिल्म आखिरी फैसला की शूटिंग से लौट रहे थे। गुरुवार को ओडिशा में उनकी सगाई होनी थी।

पिकअप से हुई टक्कर
40 वर्षीय सूरज मेहर की 10 अप्रैल को ओडिशा के भठली में सगाई होनी थी। जिसके कारण ग्राम सरिया बिलाईगढ़ निवासी सूरज मेहर बिलासपुर में फिल्म शूटिंग करने के बाद मंगलवार देर रात स्कॉर्पियो से घर लौट रहे थे। तभी पिपरडुला गांव के पास सरसीवा की ओर से आ रही पिकअप वाहन ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी।

घायलों की हालत नाजुक
बुधवार तड़के हुए हादसे के बाद उन्हें घायल हालत में अस्पताल लाया गया था। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे में स्कॉर्पियो सवार उनके एक साथी आर्या वर्मा और ड्राइवर भूपेश पाटले गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिन्हें बिलाईगढ़ के अस्पताल में भर्ती करने के बाद बिलासपुर रेफर किया गया है। दोनों घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है।

Older Posts