Home » police lathi charge in bhilai
Tag:

police lathi charge in bhilai

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@भिलाई. दुर्ग जिले के भिलाई तीन में पूर्व सीएम भूपेश बघेल का काफिला रोककर उनसे अभद्रता करने के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों पर पुलिस ने मंगलवार को जमकर लाठीचार्ज कर दिया। हालात ये बन गए पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को नेशनल हाइवे पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। इस दौरान कई कांग्रेस कार्यकर्ता घायल हुए हैं। वहीं जामुल थाना प्रभारी भी लाठीचार्ज के दौरान घायल हो गए हैं। उनके उपचार के लिए तुरंत पुलिस वाहन से अस्पताल भेजा गया।

थाना घेराव से पहले खदेड़ दिया
मंगलवार दोपहर को भिलाई सिरसा गेट के पास कांग्रेसी एकत्रित हुए और पूर्व सीएम के अपमान और सुरक्षा में चूक के विरोध में शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे। इसी बीच कांग्रेसी प्रदर्शन स्थल से भिलाई-3 थाना घेरने जाने वाले थे। इससे पहले ही दोपहर में पुलिस ने उन्हें खदेड़ दिया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प हो गई। जिसके बाद पुलिस ने दलबल के साथ लाठी चार्ज कर दिया। प्रदर्शनकारियों को पकड़-पकड़कर पीटा।

पूर्व सीएम बोले सत्ता उलटती-पलटती है
इस बीच पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया पर चेतावनी देते हुए लिखा कि, एसपी दुर्ग और उनके आका ठीक तरह से समझ लें। सत्ता उलटती-पलटती रहती है, काम ऐसे ही कीजिएगा कि भविष्य में आंख मिला सकें। वहीं दुर्ग एसपी के मुताबिक बिना परमिशन कांग्रेसी प्रदर्शन कर रहे थे। इसलिए उन्हें प्रदर्शन स्थल से खदेड़ा गया।