Home » norcotics news
Tag:

norcotics news


गांजा की तस्करी करने पहुंचा था फरीदनगर

CG Prime News@भिलाई. एंटी क्राइम, साइबर यूनिट एवं सुपेला थाना ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 2 पैकेट गांजे को बेचने की फिराक में आरोपी को फरीद नगर से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी गोपाल चतुर्वेदी के पास से 3.40 किलोग्राम गांजा बरामद किया है।

क्राइम डीएसपी राजीव शर्मा ने बताया कि मुखबिर से जानकारी मिली कि सुपेला फरीद नगर निवासी गोपाल चतुर्वेदी (32 साल) गांजा बेचने की फिराक में है। तत्काल टीम ने कार्रवाई करते हुए फरीद नगर स्थित एक झोपड़ीनुमा मकान, जहां वह ठहरा था, की घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। सुपेला पुलिस ने आरोपी खिलाफ धारा 20(ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान थाना उप निरीक्षक तेजराम कंवर, लकेश गंगेश, सउनि दिनेष सिंह आरक्षक विशाल सिंह, सुरेन्द्र गिरी, कपिल चौधरी, एसीसीयू से सउनि शमित मिश्रा, प्रधान आरक्षक सत्येन्द्र मढ़रिया, आरक्षक अरविन्द मिश्रा, रिन्कू सोनी, अमित दुबे, डी प्रकाश, गुनित कुमार, भावेश पटेल की उल्लेखनीय भूमिका रही।