Home » navratri 2024
Tag:

navratri 2024

cg prime news

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@राजनांदगांव. छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के उदयपुर गांव की एक 12 वर्षीय बच्ची नवरात्रि में कीलों के सिंहासन पर लेटकर माता की अनोखी भक्ति कर रही है। बच्ची न सिर्फ कीलों के सिंहासन पर लेटी है बल्कि अपने सीने पर 9 दिन तक अखंड मनोकामना ज्योत भी जलाया है। साहू परिवार की बेटी दिलेश्वरी साहू की इस भक्ति की चर्चा दूर-दूर तक हो रही है। जिसके चलते बड़ी संख्या में लोग इस कुंवारी माता के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। दिलेश्वरी के परिजनों ने बताया कि उनकी बेटी की इच्छानुसार 1480 कीलों से बना सिंहासन तैयार कराया गया है। जिसमें वह नवरात्रि के पहले दिन से विराजमान है। साथ ही उसने नौ दिन का व्रत भी रखा हुआ है।

माता आई थी सपने में
सीने पर ज्योत जलाए दिलेश्वरी ने कहा कि उन्हे माता ने ज्योति कलश स्थापना के लिए सपना दिया था। जिसकी सूचना उन्होंने परिजनों को देते हुए इसकी तैयारी शुरू की। परिजनों ने भी कन्या की माता के प्रति भक्ति देख इसमें अपनी सहमति दी। दिलेश्वरी पूरे नौ दिनों तक इसी अवस्था में रहकर देवी की आराधन करेगी। नौ दिन के निर्जला व्रत के साथ ही वह केवल दुब के रस के सेवन कर रही है। कन्या के साथ-साथ पूरा परिवार भी देवी माता की भक्ति में लीन हो गया है। बालिका की भक्ति देखने के लिए गांव सहित दूर-दूर से बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं।