Home » Maharashtra shivsena news
Tag:

Maharashtra shivsena news

दिल्ली. महाराष्ट्र में शिवसेना को बड़ा झटका लगा है। पार्टी के सांसद संजय जाधव ने लोकसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। सांसद संजय जाधव ने अपनी इस्तीफा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को भी सौंप दिया है। उद्धव ठाकरे को अपना इस्तीफा भेजने के साथ ही संजय जाधव ने अपनी तकलीफ और इस्तीफा देने की वजह भी जाहिर की है।

जाधव का कहना है कि-अगर मैं अपने क्षेत्र में शिवसेना कार्यकर्ताओं के साथ न्याय करने में असमर्थ हूं, तो मुझे पार्टी का सांसद होने का कोई अधिकार नहीं है। यही वजह है कि कृपया मेरा इस्तीफा स्वीकार किया जाए। संजय जाधव ने मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को लिखे पत्र में अपनी तकलीफ भी जाहिर की है। उन्होंने कहा है कि – जिंतुर कृषि उत्पन्न बाजार समिति में गैर सरकारी प्रशासक मंडल की नियुक्ति करने को लेकर मैं पिछले 8 से 10 महीने से आपके पास फॉलोअप कर रहा हूं। लेकिन अब तक कोई कदम नहीं उठाया गया।

दरअसल संजय जाधव कृषि उत्पन्न बाजार समिति पर एनसीपी का गैर सरकार प्रशासक मंडल चुने जाने से नाराज हैं। उनका कहना है कि जिंतुर में एनसीपी और कांग्रेस का एक भी विधायक ना होने के बाद भी एनसीपी के गैर सरकारी प्रशासक मंडल को चुने जाने से मैं काफी तकलीफ में हूं।