Home » junior passport assistant take bribe in cg
Tag:

junior passport assistant take bribe in cg

cg prime news

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@अंबिकापुर. अंबिकापुर जिले में ACB ने एक जूनियर पासपोर्ट सहायक को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। गुरुवार को एसीबी की टीम ने रिश्वतखोर के लिए जाल बिछाया जिसमें वह फंस गया। दरअसल पासपोर्ट कार्यालय में जूनियर पासपोर्ट सहायक पासपोर्ट सत्यापन के लिए प्रत्येक व्यक्ति से तीन-तीन हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। पूरा मामला 8 हजार रुपए में फिक्स हुआ था। वहीं रिश्वतखोर को सबक सिखाने के लिए युवकों ने इस मामले की एसीबी में शिकायत की थी। जिसके बाद यह रेड कार्रवाई की गई है।

नोट लेते ही पकड़ा
अंबिकापुर एसीबी के प्रभारी, डीएसपी प्रमोद कुमार खेस के नेतृत्व में टीम पासपोर्ट ऑफिस पहुंची। केमिकल लगे नोट का नंबर दर्ज कर अंसारी को पैसे लेकर देने के लिए भेजा। जैसे ही जूनियर पासपोर्ट असिस्टेंट संकट मोचन राय ने रिश्वत के पैसे लेकर पैसे जेब में रखे, वैसे ही ACB की टीम ने उसे धर दबोचा।

फोन रिकॉर्डिंग से रिश्वत का हुआ खुलासा
जानकारी के मुताबिक, बलरामपुर जिले के ग्राम दोलंगी रामचंद्रपुर निवासी इसरार अंसारी समेत 4 लोगों ने पासपोर्ट के लिए आवेदन किया था। जिसके वेरिफिकेशन के लिए पासपोर्ट ऑफिस अंबिकापुर के जूनियर पासपोर्ट असिस्टेंट संकट मोचन राय ने तीन-तीन हजार यानी 12 हजार रुपए डिमांड की थी। 8 हजार में बात फाइनल हुई थी। इसकी शिकायत इसरार अंसारी ने अंबिकापर एसीबी से की थी। जिसके बाद एसीबी की टीम ने अंसारी को फोन पर जूनियर पासपोर्ट असिस्टेंट से बात करने को कहा। फिर फोन रिकॉर्डिंग से स्पष्ट हुआ कि रिश्वत मांगी गई है। गुरुवार को एसीबी ने रंगे हाथों पकडऩे की प्लानिंग की।