Home » International Day of Disable day JOB PLACEMENT CAMP IN RAIPUR
Tag:

International Day of Disable day JOB PLACEMENT CAMP IN RAIPUR

CG PRIME NEWS

CG Prime News@दुर्ग. अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस (International Day of Disable day 2024) के अवसर पर 3 दिसम्बर 2024 को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक विशेष रोजगार कार्यालय पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर सिविल लाइन्स रायपुर में अस्थिबाधित दिव्यांगजनों के लिए स्पेशल प्लेसमेंट कैम्प (JOB PLACEMENT CAMP IN RAIPUR) का आयोजन किया गया है। इस प्लेसमेंट कैम्प में नया रायपुर में कार्यरत अंतराष्ट्रीय बीपीओ (BPO) कंपनी स्क्वेअर ब्यूजीनस सर्विस लिमिटेड द्वारा कस्टमर सर्पोर्ट एक्जीक्यूटिव के कुल 50 पदों पर भर्ती की जाएगी। (Special placement camp organized for the disabled on International Day of Disabled Persons)

यह हो सकते हैं शामिल
विशेष रोजगार कार्यालय रायपुर की उपसंचालक डॉ. शशीकला अतुलकर से मिली जानकारी अनुसार इस प्लेसमेंट कैम्प में छत्तीसगढ़ राज्य के वे अस्थिबाधित दिव्यांगजन शामिल हो सकते है, जो कम से कम 12वीं कक्षा उत्तीर्ण है। आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष तक है। जिन्हें हिन्दी या अंग्रेजी भाषा में प्रभावी संचार कुशलता एवं कम्प्यूटर का प्रारंभिक ज्ञान है। वेतनमान लगभग 10500-15000 रूपए प्रतिमाह रहेगा। कार्यस्थल सीबीडी नया रायपुर होगा। चयन में अनुभवी को प्राथमिकता दी जाएगी।

इस नंबर पर करे संपर्क
अभ्यर्थी समस्त दस्तावेजों 12वी उत्तीर्ण अंकसूची, स्नातक/स्नाकोत्तर अंकसूची, दिव्यांगता प्रमाण-पत्र, स्थानीय निवासी प्रमाण-पत्र, रोजगार पंजीयन प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड की फोटोकॉपी की एक प्रति एवं दो पासपोर्ट साइज के फोटो के साथ कैम्प में उपस्थित हो सकते हैं। कैम्प में आने जाने हेतु कोई मार्ग व्यय देय नहीं होगा। अधिक जानकारी के लिए कार्यालयीन समय पर दूरभाष नंबर 0771-4044081 पर संपर्क किया जा सकता है।