Home » girl murder in gpm district
Tag:

girl murder in gpm district

cg prime news

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@गौरेला-पेंड्रा-मरवाही. छत्तीसगढ़ में दिनदहाड़े 21 साल की युवती को उसके दोस्त ने चाकू से गोद-गोदकर मार डाला। घटना गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले की है। जहां बुधवार को अपने भाई के साथ स्टेट बैंक पहुंची युवती को बैंक के बाहर ही युवक ने चाकू से वार करके मौत के घाट उतार दिया। मामला गौरेला थाना क्षेत्र का है। इस दर्दनाक घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। जिसमें आरोपी युवक चाकू से युवती की बेरहमी से हत्या करते हुए साफ नजर आ रहा है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गया है। पुलिस फिलहाल अपराध पंजीबद्ध करके आरोपी की तलाश में जुट गई है।

चाकू से किए 11 वार
मिली जानकारी के मुताबिक, झगराखाड़ निवासी रंजना यादव (21) अपने चचेरे भाई के साथ मेन रोड स्थित एक्टिवा से स्टेट बैंक की शाखा में पहुंची थी। रंजना जैसे ही एक्टिवा से उतरी एक युवक मुंह पर कपड़ा बांधकर पहुंचा और उस पर धारदार हथियार से एक के बाद एक कई वार कर दिए। इससे रंजना की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक ने उस पर 11 वार किए।

शव के पास हथियार फेंककर भागा
वारदात के बाद आरोपी ने धारदार हथियार को लड़की के शव के पास ही फेंक दिया। इसके बाद कुछ देर वहीं खड़ा रहा। इस दौरान मेन रोड पर काफी भीड़ थी। युवक को लड़की पर हमला करते हुए लोग देख रहे थे, लेकिन किसी ने भी उसे रोकने की हिम्मत नहीं की। लड़की की बहन ने बताया कि, रंजना का दुर्गेश नाम के एक लड़के से दोस्ती थी। इसके बाद दुर्गेश ने उसे परेशान करना शुरू कर दिया। उसी ने रंजना को मोबाइल भी दिया था। आरोप है कि दुर्गेश ने ही रंजना की हत्या की है।