Home » chhattisagrh breaking news » Page 2
Tag:

chhattisagrh breaking news

cg prime news

CG Prime News@बिलासपुर. सरकारी स्कूल में पढ़ाने की बजाय क्लास रूम में मोबाइल चलाना महिला शिक्षिका को भारी पड़ गया। विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी ने महिला शिक्षिका को निलंबित कर दिया है। पूरा मामला तखतपुर विकास खण्ड का है। जहां विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी ने गंभीर आरोपों के बाद निलंबन की यह कार्रवाई की है।

Read more: किसान से रिश्वत मांगने वाला पटवारी सस्पेंड, SDM ऑफिस के सामने ABVP कार्यकर्ताओं ने किया था प्रदर्शन, अधिकारी से भी भिड़े युवा नेता ….

धमकाने का भी आरोप
कार्यालय कलेक्टर बिलासपुर द्वारा जारी आदेश के अनुसार, शासकीय प्राथमिक विद्यालय भुण्डा की सहायक शिक्षक सुशीला काठले (पात्रे) की शिकायत आई थी कि वे समय पर विद्यालय में उपस्थित नहीं होतीं और पूरी तरह से मोबाइल में व्यस्त रहती हैं। इसके अलावा, उन्हें पदीय दायित्वों का निर्वहन न करने, शासकीय अभिलेखों में सफेदा करने और प्रधान पाठक को धमकाने का भी आरोप है।

तत्काल प्रभाव से किया निलंबित
शिकायत के बाद शिक्षा अधिकारी तखतपुर ने जांच की और अपनी रिपोर्ट में सुशीला काठले के कृत्य को सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 का उल्लंघन माना। इस पर कार्रवाई करते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन के दौरान वे तखतपुर के विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में मुख्यालय पर रहेंगी और नियमानुसार जीवन-निर्वाह भत्ते की पात्रता रखती है।

cg prime news

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@बलरामपुर. peon suicide case balrampur छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में पुलिस कस्टडी में अस्पताल के प्यून के सुसाइड से जिले में जमकर बवाल हो गया है। शुक्रवार को जब पुलिस मृतक का डेड बॉडी बलराम से उसके गृहग्राम लेकर जा रही थी। इस दौरान मृ़तक परिजनों और गुस्साई भीड़ ने पुलिस पर हमला बोल दिया। महिलाएं लाठी, डंडे लेकर पुलिस को दौड़ाने लगी। वहीं एक गुस्साई महिला ने एएसपी निमिषा पांडे पर चप्पल से हमला कर दिया। भीड़ ने पुलिसकर्मियों पर पथराव कर दिया। बता दें कि मृतक का शव लेने से परिवारजनों और बंगाली समाज ने इनकार कर दिया था। जिसके बाद शुक्रवार को पुलिस खुद डेडबॉडी को उसके गृहग्राम संतोषी नगर पहुंची थी।

थाने में जमकर तोडफ़ोड़, गाडिय़ों पर फेंका पत्थर
गुरुवार रात भी बलरामपुर थाने में लोगों की भीड़ ने थाने पर हमला बोल दिया। देर रात तक हंगामे के बाद थाने और एसपी कार्यालय के सामने हाईवे पर प्रदर्शन कर रहे लोगों की भीड़ को पुलिस ने हटाया। वहीं थाने के अंदर प्यून के सुसाइड मामले में एसपी ने बलरामपुर थाना प्रभारी और आरक्षक को सस्पेंड कर दिया है।

यह है पूरा मामला
बलरामपुर थाने में गुरूवार को पूछताछ के लिए बुलाए गए स्वास्थ्य विभाग के प्यून गुरूचरण मंडल (30) ने लॉकअप के बाथरूम में फांसी लगा ली। थाने में गुरूचरण मंडल की मौत की सूचना लोगों को शाम को मिली तो हंगामा मच गया। लोगों ने थाने का घेराव कर जमकर हंगामा करते हुए थाने और पुलिस की गाडिय़ों पर पथराव किया। पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठीचार्ज किया। सैकड़ों की संख्या में लोगों ने नेशनल हाइवे पर चक्काजाम कर दिया। वहीं घटना के बाद लोगों के आक्रोश को देखते हुए देर रात थाना प्रभारी प्रमोद रूसिया और कॉन्स्टेबल अजय यादव को निलंबित कर दिया गया है।

पति से पुलिस कर रही थी पूछताछ
बलरामपुर में एनएचएम कार्यालय में बतौर प्यून पदस्थ संतोषीनगर निवासी गुरुचरण मंडल की पत्नी रीना गिरी 29 सितंबर को लापता हो गई थी। गुरुचरण मंडल की पहली पत्नी उसे छोड़कर चली गई थी। पहली पत्नी से उसका एक बच्चा भी है। दूसरी पत्नी रीना गिरी के साथ गुरूचरण मंडल रह रहा था। पत्नी की गुमशुदगी रिपोर्ट पर ही पुलिस उसे पिछले तीन दिनों से बुलाकर पूछताछ कर रही थी।

cg prime news

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@रायपुर. छत्तीसगढ़ में रेलवे के विस्तार को लेकर सरकार से बड़ी सौगात मिली है। एक नए रेल प्रोजेक्ट के लिए सरकार ने दोनों हाथ खोल दिए हैं। रेल लाइन के प्रारंभिक काम के लिए 300 करोड़ रुपए जारी करने के निर्देश खुद प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दिए हैं। गुरुवार को मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ खनिज विकास निधि सलाहकार समिति की 20वीं बैठक ली। बैठक में छत्तीसगढ़ रेलवे कॉरपोरेशन को डोंगरगढ़-कबीरधाम-मुंगेली-कटघोरा रेलमार्ग के लिए भू-अर्जन और प्रारंभिक निर्माण के कामों के लिए 300 करोड़ रुपए की राशि दिए जाने की स्वीकृति दी गई। इससे इन इलाकों में ट्रेन कनेक्टिविटी बढ़ाने का काम शुरू हो सकेगा। बैठक में मायनिंग, रिसर्च, खनिज ब्लॉक नीलामी, खानों का आईटी आधारित रिकॉर्ड मेंटेन करने के लिए 83 करोड़ रुपए राशि की स्वीकृति मिली है।

फंड से जुड़ी जानकारी ली अफसरों से
सीएम आवास कार्यालय में हुई इस बैठक में अलग-अलग खनिज परियोजनाओं और अधोसंरचना के लिए राशि स्वीकृत की। बैठक में मुख्य सचिव अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के सचिव पी. दयानंद भी थे। सीएम ने इस बैठक में फंड से जुड़ी जानकारी अफसरों से ली।

20 करोड़ की अतिरिक्त राशि दी.


बैठक में तय किया गया है कि प्रदेश में खनिज से कैसे राजस्व को बढ़ाया जाए, इस पर एक्सपर्ट रिसर्च करेंगे। इसके लिए 20 करोड़ रुपए की अतिरिक्त राशि दी जाएगी। दरअसल खनिज विभाग हर साल कुल खनिज राजस्व का 5 प्रतिशत फंड खनिज विकास निधि मद के रूप में रखता है। इससे सलाहकार समिति की बैठक के फैसले के मुताबिक मायनिंग, सीएमडीसी, रेल और सड़क परिवहन के विकास के लिए फंड इस्तेमाल किया जाता है।

प्रदेश के इन रेल प्रोजेक्ट को मिली है स्वीकृति

धर्मजयगढ़-पत्थलगांव-लोहरदगा
यह पत्थलगांव, कुनकुरी, जशपुर नगर, गुमला जैसे महत्वपूर्ण शहरों को जोड़ती है। यह उत्तरी छत्तीसगढ़ को झारखंड से जोड़ेगी। इस परियोजना के माध्यम से औद्योगिक (कोरबा) क्षेत्र को लोहरदगा से जोडऩे की योजना है। इसके अतिरिक्त, यह क्षेत्र को पूर्व में कोरबा और रांची के होकर मध्य भारत से जोड़ेगी। परियोजना की अनुमानित लागत करीब 16,000 करोड़ है।

अंबिकापुर-बरवाडीह नई लाइन
इसकी मांग आजादी से पहले 1925 में की गई थी। हालांकि, 1948 में मंजूरी मिलने के बावजूद यह परियोजना अब तक अधूरी है। यह परियोजना अंबिकापुर (उत्तरी छत्तीसगढ़) को बरवाडीह (झारखंड) से जोड़ेगी और परसा, राजपुर, चंदनपुर आदि महत्वपूर्ण शहरों को कनेक्ट करेगी। इसके माध्यम से देश के उत्तरी और पूर्वी हिस्से में कोयला और अन्य खनिजों के परिवहन के लिए वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध होगा। परियोजना की अनुमानित लागत लगभग 9000 करोड़ है।

खरसिया-नया रायपुर-परमालकसा
यह परियोजना देश के पश्चिमी क्षेत्र में एसईसीएल और एमसीएल कोयला क्षेत्रों के लिए एक वैकल्पिक मार्ग प्रदान करती है। यह बिलासपुर और रायपुर स्टेशनों को बाईपास करते हुए बलौदाबाजार क्षेत्र को कनेक्टिविटी प्रदान करेगी। परियोजना की अनुमानित लागत करीब 8000 करोड़ है।

रावघाट-जगदलपुर परियोजना (140 किमी)
रेलवे पहले से ही दल्ली-राजहरा-रावघाट 95 किमी. नई रेलवे लाइन का निर्माण कर रही है। मुख्यमंत्री साय ने सुझाव दिया कि इस लाइन को जगदलपुर तक बढ़ाया जाए, ताकि आदिवासी क्षेत्र का आर्थिक और सामाजिक विकास किया जा सके। यह परियोजना छत्तीसगढ़ के खनिज समृद्ध क्षेत्र से इस्पात उद्योगों तक लौह अयस्क की निकासी के कुशल और पर्यावरण अनुकूल साधन प्रदान करेगी। परियोजना की अनुमानित लागत लगभग 3500 करोड़ है।

CG PRIME NEWS

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@रायपुर. छत्तीसगढ़ के खिलाडिय़ों के अच्छी खबर है। अब ओलंपिक मेडल (Olympic medal) जीतने पर राज्य सरकार की तरफ से खिलाडिय़ों को करोड़ों की सम्मान राशि दी जाएगी। इसकी घोषणा गुरुवार को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने की। ये घोषणा उन्होंने रायपुर में डीडी ऑडिटोरियम में आयोजित खेल अलंकरण समारोह में खिलाडिय़ों के बीच की। यहां उन्होंने 502 खिलाडिय़ों को भी अलग-अलग कैटेरी में स्पोट्र्स अवॉर्ड से स्म्मानित किया।

1 से तीन करोड़ मिलेगा
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राज्य खेल अलंकरण समारोह में ओलंपिक खेलों में स्वर्ण (गोल्ड) पदक जीतने वाले छत्तीसगढ़ के खिलाडिय़ों को तीन करोड़ रुपए, रजत (सिल्वर) पदक जीतने वाले खिलाडिय़ों को दो करोड़ रुपए और कांस्य (ब्रॉन्ज) पदक जीतने वाले खिलाडिय़ों को एक करोड़ रुपए की पुरस्कार राशि देने की घोषणा की है।

खिलाडिय़ों को मिले 502 करोड़
पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित राज्य खेल अलंकरण समारोह में विभिन्न खेल विधाओं के 502 प्रतिभावान खिलाडिय़ों को पुरस्कृत किया गया। इन सभी को कुल 1 करोड़ 36 लाख रूपए की सम्मान राशि दी गई। इस मौके पर मुख्यमंत्री साय ने शहीदों के परिजनों को शॉल, श्रीफल भेंट कर भी सम्मानित किया। जो अवॉर्ड प्रदेश के खिलाडिय़ों को मिलते हैं वो प्रदेश के वीर शहीदों के नाम पर ही हैं।

प्रदेश में बन रहे नए स्टेडियम
मुख्यमंत्री साय ने कार्यक्रम में कहा कि जशपुर तथा रायगढ़ में 105 करोड़ की लागत से इंटीग्रेटेड स्पोट्र्स कॉम्पलेक्स के साथ ही नवा रायपुर में 62 करोड़ रूपए की लागत से मल्टीपर्पस इंडोर स्टेडियम तथा सिंथेटिक फुटबॉल मैदान विथ रनिंग ट्रैक बनाया जा रहा हैं। राज्य बनने के बाद पहली बार आवासीय हॉकी अकादमी रायपुर में इसी साल के अगस्त महीने में प्रारंभ हुई है।

cg prime news

@Dakshi sahu Rao
CG Prime News@जगदलपुर. बस्तर संभाग के बीजापुर जिले में भाजपा युवा मोर्चा के जिला महामंत्री बिलाल खान को उनके ही सुरक्षा गार्ड ने जान से मारने की कोशिश की। सुरक्षा में तैनात पुलिस के एक जवान ने गन लोड कर फायरिंग करने का प्रयास किया। हालांकि, दूसरे जवान ने उससे गन छीन लिया। मामला भोपालपटनम थाना इलाके का है। इस मामले में भाजपा नेता बिलाल खान का कहना है कि उन्हें नक्सलियों से खतरा है। इसलिए भाजपा सरकार जब से आई है उनकी सुरक्षा के लिए 2 जवानों को तैनात किया गया है।

वीडियो हुआ वायरल
इस पूरे मामले का एक वीडियो भी सामने आया है। करीब 1 मिनट 47 सेकेंड के इस वीडियो में जवान पहले घर के बाहर कुर्सी पर बैठा नजर आ रहा है। फिर अचानक से कुर्सी से उठकर गालियां देने लगता है। पास में मौजूद दूसरा जवान से वह कह रहा है कि बिलाल खान को बाहर बुलाओ। कौन है नेता इतना वीआईपी हो गया है। आज उसे मैं बताता हूं, गोली मार दूंगा।

जवान को किया सस्पेंड
पुलिस की तरफ से जारी किए गए प्रेस नोट में कहा गया है कि, आरक्षक नागेश टिंगे ड्यूटी के दौरान नशे की हालत में मिला था। उसे तत्काल सस्पेंड किया गया है। इस मामले की जांच के लिए भोपालपटनम के एसडीओपी मयंक रणसिंह को प्रारंभिक जांचकर्ता अधिकारी नियुक्त किया गया है।

ड्यूटी पर था पहला ही दिन

बिलाल खान ने बताया कि, वे 24 घंटे सुरक्षा में तैनात बॉडीगार्ड के साथ ही रहते हैं। एक जवान की ड्यूटी काफी समय पहले लगी थी, उसे आज हटाया गया है। उसकी जगह पर दूसरे जवान नागेश टिंगे को भेजा गया है। हालांकि वे उन्हें नहीं जानते थे। शनिवार दोपहर वे अपने घर में सो रहे थे। घर पर परिवार का अन्य कोई सदस्य नहीं था। दोनों जवान घर के बाहर बैठे थे। नागेश शराब के नशे में था, उसने बाहर गाली-गलौज की। गन कॉक (लोड) कर घर का दरवाजा खोलकर अंदर घुस आया।

इस दौरान उसने गोली चलाने की कोशिश की। हालांकि दूसरे जवान ने उसे रोका और उसके हाथों से गन ले ली गई। बिलाल का कहना है कि इस बात की जानकारी पुलिस अफसरों को दी गई है। जवान ने क्यों मारने की कोशिश की, इसकी जानकारी मुझे नहीं है।

CG PRIME NEWS

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@रायपुर. रायपुर के महापौर एजाज ढेबर के खिलाफ रायपुर पुलिस ने FIR दर्ज कर लिया है। उनके ऊपर विधानसभा घेराव के दौरान पुलिस से मारपीट और बदसलूकी का आरोप लगा है। अपने खिलाफ दर्ज हुए एफआईआर के बाद शनिवार को मेयर एजाज ढेबर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए सरकार पर गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि, भाजपा के वीडियो जारी करने के बाद पुलिस अपने आकाओं को खुश करने के लिए ऐसा कर रही है।

Read More: छत्तीसगढ़ विधानसभा नहीं घेर सके कांग्रेसी, पुलिस ने चलाया वाटर केनन, धक्का-मुक्की में कई कार्यकर्ता घायल, पायलट बोले दिल्ली से चल रही सरकार

कई कांग्रेसियों के खिलाफ FIR
24 जुलाई को सचिन पायलट और पूर्व CM भूपेश बघेल के नेतृत्व में विधानसभा घेराव के लिए प्रदर्शन करने वाले मेयर एजाज ढेबर, आशीष द्विवेदी समेत कई कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने केस दर्ज किया गया है। आरोप है कि, बिना अनुमति विधानसभा घेराव के लिए रास्ता बाधित किया गया। साथ ही पुलिस से गाली-गलौच और मारपीट की गई। सरकारी काम में बाध डालने पर थाना सिविल लाइन में FIR हुई है।

पुलिस से किया सवाल
रायपुर मेयर ढेबर ने प्रेस वार्ता में कहा कि, मुझे सांस लेने में तकलीफ हो रही है। जिस पुलिस वाले ने मुझे मारा, क्या उनके ऊपर रायपुर के IG और रायपुर के SP एफआईआर करेंगे। मेरी भी हड्डियां तोड़ी गई। मैं जिला अस्पताल में डेढ़ दिन भर्ती था। मेरी पसली में चोट आई और मेरे ही खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई।

cg prime news

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@बालोद. छत्तीसगढ़ में एक ओर जहां खंड वर्षा ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। वहीं कई इलाकों में भारी बारिश के बाद तबाही के मंजर दिखने लगे हैं। शुक्रवार को मोहला-मानपुर में हुई बारिश के बाद कई इलाकों का दल्लीराजहरा से संपर्क टूट गया है। मिली जानकारी के अनुसार दल्लीराजहरा से गढ़चिरौली महाराष्ट्र सीमा तक करोड़ों रुपए की लागत से निर्माणाधीन नेशनल-हाइवे की सड़क और पुल बाढ़ में बह गए। बताया जा रहा है कि इलाके के 70 गांव टापू में तब्दील हो गए हैं। दल्लीराजहरा से मानपुर का संपर्क टूट गया है।

वाहनों का आवागमन हुआ बंद
कांकेर बस्तर, हैदराबाद, तेलंगाना, महाराष्ट्र से मानपुर होते हुए दल्लीराजहरा बालोद जिले तक आने-जाने वाले यात्री बसें, ट्रक, मालवाहक वाहन इस राष्ट्रीय राजमार्ग से नहीं जुड़ पाएंगे।

बारिश में बह गया पुल
मानपुर और दल्लीराजहरा के मध्य नवनिर्मित पुल और हाइवे पहले ही बारिश में बह गया। जिसके बाद मानपुर मुख्यालय के खडगांव तहसील और भरीटोला सेक्टर के लगभग 70 गांव में निवासरत 50 हजार की सघन आबादी मानपुर मुख्यालय से कटते हुए टापू में तब्दील हो गए हैं। नेशनल हाईवे के पुल और सड़क के बह जाने के मामले में मानपुर एसडीएम अमित नाथ योगी ने कहा कि ठेकेदार के खिलाफ प्रशासनिक एक्शन लिया जाएगा, जिसकी तैयारी की जा रही है।

न गांवों के ग्रामीणों की बढ़ी मुश्किलें
नेशनल हाइवे पर बना पुल और सड़क बह जाने से खडगांव भरीटोला इलाके के ग्रामीण, किसान, छात्र-छात्राएं मानपुर मुख्यालय में स्थापित अस्पताल, स्कूल, बैंक, सहकारी बैंक, कालेज, खाद, बीज, रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़े सामग्री लेने नेशनल-हाइवे और पुल के बह जाने से मानपुर मुख्यालय से कट गए हैं।

cg prime news

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@भिलाई. सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवाएं विभाग के प्रवर्तन अनुभाग द्वारा लगातार आठवें दिन मंगलवार को अवैध कब्जेधारियों पर बेदखली कार्रवाई की गई। संपदा न्यायालय के आदेश पर कोतवाली थाना, भिलाई नगर, पुलिस बल की सहायता से अवैध कब्जेधारियों से बीएसपी आवासों को मुक्त कराया गया। इनफोर्स डिपार्टमेंट से मिली जानकारी के अनुसार अवैध कब्जेधारियों पर बेदखली कार्रवाई करते हुए मंगलवार को 26 आवासों से अवैध कब्जेधारी निकाले गए। जिसमें कुल 21 डिक्री आवासों पर अवैध कब्जे को खाली कराया गया। इन बीएसपी आवासों को अवैध रूप से कब्जा कर दलालों द्वारा किराया वसूली किया जा रहा है।

26 अनफिट आवासों को खाली कराया
16 जुलाई को सेक्टर 6 में अनफिट ब्लॉक्स में कुल 26 अनफिट आवासों को खाली कराया गया। इन आवासों में विद्युत-जल आपूर्ति को बंद कर, दरवाजे खिड़कियों को निकाल दिया गया है। साथ ही सिविल विभाग द्वारा पार्शियल डिमोलिशन (आंशिक रूप से ध्वस्त) करना शुरू कर दिया गया है। 2024-25 में अब तक संपदा न्यायालय से पारित कुल 263 डिक्री आवासों से अवैध कब्जेधारियों से खाली करवाए गए। वहीं कुल 484 अवैध कब्जा आवासों को खाली कराया जा चुका है।

जारी रहेगी कार्रवाई
बीएसपी के अनफिट ब्लॉक्स को अधिकृत एजेंसी द्वारा खतरनाक घोषित किया जा चुका है। इन अवैध कब्जेधारियों, भू माफियाओं और दलालों के विरुद्ध बीएसपी प्रबंधन द्वारा कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी। आवश्यकतानुसार वैधानिक कार्यवाही भी की जाएगी। बीएसपी आवासों में अवैध रूप से रहने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध भी आदेश जारी कर कार्रवाई की जाएगी।

विधायक ने बेदखली रोकने कलेक्टर को लिखा पत्र
भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने दुर्ग कलेक्टर को बीएसपी टाउनशिप एरिया में बेदखली कार्रवाई पर रोक लगाने के लिए पत्र लिखा है। विधायक ने अपने पत्र में लिखा है कि सेक्टर 6 निवासी मोहनी राव ने जनदर्शन में बीएसपी प्रबंधन द्वारा बारिश के मौसम में बेदखली कार्रवाई से अवगत कराते हुए रोक लगाने के लिए निवदेन किया है। विधायक ने बारिश के मौसम में बिना व्यवस्थापन गरीब परिवारों की बेदखली को मानवीय दृष्टि से गलत बताया है। वहीं सरकार से मोर मकान मोर आस के तहत आवास आवंटन कर लाभ दिलाने की कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए कहा है।

cg prime news

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@भिलाई. नशे के खिलाफ भिलाई पुलिस ने रविवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक को साढ़े तीन किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई नशा मुक्ति अभियान जिओ खुलकर के तहत की गई है। नेवई पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीआरपी चौक मौहारी मरोदा में एक व्यक्ति काले रंग के बैग में मादक पदार्थ गांजा रखकर दुर्ग जाने के लिए बस का इंतजार कर रहा था। जिसकी सूचना मिलनेक के बाद पुलिस ने घेराबंदी करके युवक को पकड़ लिया। जब उसकी तलाशी ली गई तो बैग से 3.552 किलो गांजा मिला।

बस का इंतजार कर रहा था युवक
आरोपी युवक रोशन स्टारली, पिता एसएस स्टारली उम्र 26 साल निवासी कोहका चौक पुलिस को देखते ही भागने लगा। जवानों ने उसे घेराबंदी करके पकड़ा तो वह हड़बड़ा गया। उसके बैग से साढ़े 24 हजार का अवैध गांजा बरामद किया गया। आरोपी गांजा से भरा बैग लेकर दुर्ग जाने के लिए बस का इंतजार कर रहा था।

गिरफ्तार किया
नेवई थाना पुलिस प्रभारी आनंद शुक्ला ने बताया कि जब बैग में रखे गांजा के संबंध में युवक को वैध दस्तावेज और लाइसेंस पेश करने कहा तो वह कोई कागजात नहीं दिखा पाया। जिसके बाद आरोपी युवक को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

cg prime news

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@भिलाई. भिलाई के रिसाली नगर निगम के कांग्रेस पार्षद के पति और देवर की कुछ लोगों ने बीच सड़क जमकर धुनाई कर दी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिख रहा वार्ड 15 की पार्षद ईश्वरी साहू के पति को कुछ युवक लात-घूंसों से पीट रहे हैं। पार्षद पति पर आरोप है कि शिव मंदिर के पास रिटायरमेंट पार्टी के दौरान दोनों शराब के नशे में आए और गाली-गलौज कर रहे थे। मामला नेवई थाना क्षेत्र का है जहां दोनों पक्षों ने नेवई थाने में काउंटर केस दर्ज कराया है।

रिटायरमेंट पार्टी में बवाल
प्रदीप साहू (44 वर्ष) ने नेवई थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि वह शिव मंदिर के पास मौहारी मरोदा का रहने वाला है और मजदूरी करता है। 30 जून को दोपहर 3:30 बजे वो सामुदायिक भवन के पास उमेश रावटे की दादी की रिटायरमेंट पार्टी में गया था। वहां कुछ लोग एक दूसरे को गाली दे रहे थे। इस पर पार्षद ईश्वरी साहू और उनके देवर ने उन्हें मना किया, तो उल्टा इन्हीं से गाली-गलौज करने लगे। जब ईश्वरी साहू ने विरोध किया, तो उन्होंने ईश्वरी के पति और देवर को लात-घूंसों से बुरी तरह पीटा। बीच-बचाव के बाद मामला शांत हुआ।

दोनों पक्ष पहुंचे थाना
घटना के बाद रिसाली नगर निगम के वार्ड क्रमांक-15 मौहारी की पार्षद ईश्वरी साहू नेवई थाने में मारपीट और गाली-गलौज की शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद दूसरे पक्ष से उमेश रावटे और उसके समर्थक भी थाने पहुंच गए। इस दौरान दोनों पक्षों ने हंगामा किया। पुलिस ने काउंटर केस दर्ज किया है।

सांसद विजय बघेल फिरोजबाद के लिए रवाना

@CG Prime News Bhilai. मां वैष्णो देवी के दर्शन करने पाटन से गई श्रद्धालुओं की बस फिरोजाबाद के शिकोहाबाद में पलट गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई। वहीं २५ लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही सांसद विजय बघेल घायलों से मिलने व उनका हालचाल जानने फिरोजाबाद के लिए रवाना हुए।

जानकारी के मुताबिक माता वैष्णो देवी के दर्शन करने के लिए गए भक्तों की एक बस फिरोजाबाद के शिकोहाबाद में पलट गई है। जिसमें सवार एक बच्चा समेत तीन की मौत हो गई। करीब 25 लोग घायल हैं। सांसद विजय बघेल ने फिरोजाबाद के डीएम और एसपी से फोन पर संपर्क किया। उन्हें घायलों को समय पर सही उपचार करने के निर्देश दिए हैं। डीएम ने आश्वासन दिया है कि मरीजों का सही तरीके से उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। हादसे में गंभीर रुप से घायलों को बड़े अस्पताल में रेफर कर दिया गया है।

एक बच्चा समेत तीन की मौत

सांसद विजय बघेल ने मृत लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने बताया कि पाटन के शर्मा ट्रैवल से दुर्ग जिला के लोगों की एक बस माता वैष्णो देवी दर्शन करके लौटते समय फिरोजाबाद के पास पलट गई। यात्री धमधा निवासी कुमारी आरती (19 वर्ष), धर्मेंद्र धीवर (6 वर्ष), अन्नपूर्णा कुंडली (12 वर्ष) की मौत हो गई। सांसद विजय बघेल ने दुर्ग कलेक्टर को निर्देश दिया है कि वह मृतकों शवों को सम्मान सहित उनके परिवार के पास पहुंचाने का इंतज़ाम करे।

    फेमस अशोका बिरयानी का गटर साफ करने के दौरान दो युवकों की मौत, पुलिस अस्पताल ले गई तब तक हो गई थी देर

    @Dakshi sahu Rao

    CG Prime News@रायपुर. राजधानी रायपुर के फेमस अशोका बिरयानी (ashoka biryani raipur) का गटर साफ साफ करने के दौरान दो युवकों की मौत हो गई। युवकों को बेहोशी की हालत में निकालकर तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना गुुरुवार की है। मिली जानकारी के अनुसार टैंक की सफाई के लिए दो कर्मचारियों को गटर में उतारा गया था। शुरुआती जांच में गटर की सफाई के दौरान निकली जहरीली गैस से मौत की आशंका जताई जा रही है। मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है।

    मृत घोषित किया
    अशोका बिरयानी सेंटर के कर्मचारियों ने फौरन डायल 112 को घटना की सूचना दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों सफाई कर्मचारियों को तेलीबांधा के निजी हॉस्पिटल लाया गया। यहां जांच के बाद डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

    होटल के कर्मचारी ने बाहर निकाला
    पुलिस ने बताया कि गटर की सफाई के दौरान कर्मचारी बेहोश हो गए। जब वे काफी देर तक बाहर नहीं आए, तो होटल में काम करने वाले दूसरे कर्मचारी गटर के पास गए। आवाज लगाने पर कोई जवाब नहीं आया। जिसके बाद कुछ कर्मचारियों ने गटर में उतरकर दोनों को बाहर निकाला। पुलिस ने बताया कि मृतक कर्मचारियों में से एक डेविड साहू (19) धमतरी के खम्हरिया का रहने वाला था। नीलकुमार पटेल (30) जांजगीर-चांपा जिले के खूंटादहरा का रहने वाला था।