Home » chattisgarh breaking news
Tag:

chattisgarh breaking news

job in cg

CG Prime News@दुर्ग. दुर्ग जिले की महिलाओं के लिए जिला प्रशासन ने जॉब (JOB Placement camp in durg) का पिटारा खोल दिया है। 11 दिसंबर को सिर्फ महिलाओं और युवतियों के लिए जॉब प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें दसवीं पास से लेकर हायर एजुकेटेड महिलाओं को नौकरी मिलेगी। कलेक्टर के मार्गदर्शन में जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र परिसर दुर्ग में 11 दिसम्बर सुबह 10.30 बजे से प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया गया है। प्लेसमेंट केम्प में निजी नियोजक एलआईसी ऑफ इंडिया (LIC of India) कुम्हारी शाखा द्वारा बीमा सखी (केवल महिलाओं के लिए) 100 पदों पर भर्ती की जाएगी। इनका कार्यस्थल भिलाई-दुर्ग है।

मिली जानकारी के अनुसार बीमा सखी के पद के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास और आयु 21-45 वर्ष निर्धारित की गई है। इसी प्रकार पालीबाण्ड इंश्युलेंशन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा बिजनेस डेव्हलपमेंट ऑफिसर के लिए 10, जूनियर एकाउण्टेंट 10, कम्प्यूटर ऑपरेटर 10, फिल्ड स्पेशलिस्ट 20 और मेंटनेंस इंचार्ज के लिए 6 पदों पर भर्ती की जाएगी। इनका कार्यस्थल भिलाई होगा।

शैक्षणिक योग्यता
बिजनेस डेव्हलपमेंट ऑफिसर के लिए एमबीए (फाइनेंस/मार्केटिंग/सेल) अनुभवी को प्राथमिकता, एकाउण्टेंट बी.काम. प्लस कम्प्यूटर टेली नॉलेज, कम्प्यूटर ऑफिसर के लिए बीसीए/बीबीए/बीएससी (कम्प्यूटर नॉलेज), फिल्ड स्पेशलिस्ट के लिए आईटीआई (इलेक्ट्रिशियन/फीटर/कोपा/डीजल मैकेनिक) अनुभवी को प्राथमिकता और मेंटनेंस इंजार्च के लिए बीई/बीटेक (मैकेनिकल इंजीनियरिंग) शैक्षणिक योग्यता आवश्यक है।

यह डॉक्यूमेंट लेकर आए साथ
जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दुर्ग के उप संचालक आरके कुर्रे ने बताया कि इच्छुक आवेदक समस्त शैक्षणिक मूल प्रमाण पत्र,अंकसूची, पहचान पत्र (मतदाता परिचय पत्र, आधार कार्ड, पेन कार्ड, ड्रायविंग लाइसेंस) रोजगार कार्यालय का पंजीयन पत्रक, छ.ग. निवासी प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र सभी दस्तावेजों की छायाप्रति के साथ कार्यालयीन समय पर जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दुर्ग में उपस्थित हो सकते हैं।