Home » cg news » Page 22
Tag:

cg news

जशपुर। Jashpur DFO case जिले की महिला रेंजर ने डीएफओ पर प्रताड़ना और गलत काम करने के लिए दबाव बनाने के गंभीर आरोप लगाए हैं। इसकी शिकायत सीएम विष्णु देव साय से लेकर दिल्ली अनुसूचित जनजाति आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष तक की गई है। जैसे ही इस शिकायत का खुलासा हुआ हड़कंप मच गया है। महिला रेंजर ने लिखित शिकायत में बताया कि दो साल से DFO उसे प्रताड़ित कर रहे हैं। इसकी शुरुआत साल 2022 से तब हुई जब पीड़ित महिला रेंज ऑफिसर के पद पर कुनकुरी में पदस्थ थी।

शिकायत लिखी गंभीर बातें

महिला ने आरोप लगाते हुए कहा कि जब वह कुनकुरी में पदस्थ थी, तब जितेन्द्र उपाध्याय ने वन विश्राम गृह कुनकुरी में कहा कि  ‘तुम मुझे बहुत अच्छी लगती हो और गलत काम करने के लिए प्रपोज किया। आरोप है कि जब पीड़िता ने मना किया तो उसे परेशान किया जाने लगा। व्यक्तिगत बदले की भावना से अनर्गल शिकायत भी की गई। उस समय तत्कालीन विधायक को भी इस मामले की शिकायत की गई थी। इसके बाद भी DFO जितेंद्र उपाध्याय ने परेशान करने के उद्देश्य से अपने नाम पर छत्तीसगढ़ वन कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों से फर्जी शिकायत करवाई थी।

रेंजर और DFO में हुई हाथापाई

तब महिला ने डर कर अपना ट्रांसफर कुनकुरी से मनोरा करने के लिए आवेदन दिया। महिला रेंजर को कोमनोरा के साथ-साथ जशपुर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था। रेंजर ने ये भी आरोप लगाया है कि शासकीय भ्रमण के नाम पर DFO उसे अपने निजी वाहन इनोवा में बैठा कर लोदाम क्षेत्र की ओर ले गए और वहां गलत हरकत करने का प्रयास किया। जिस पर दोनों के बीच हाथापाई भी हुई थी।

Korba health update

कोरबा। Korba health update जिले में एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और उसके दो जुड़वां बच्चों की मौत को लेकर स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर फिर से सवाल उठने लगे है। करतला सीएचसी से जिला अस्पताल लाने के दौरान एंबुलेंस में महिला को ऑक्सीजन नहीं दिया गया। Korba health update पति ने खुद यह बात बताई, जिसके कारण जुड़वा नवजात बच्चे और उसकी मां की मौत हो गई। इस घटना के बाद पूरा परिवार काफी सदमे में है।

यह भी पढ़ें : इंटर सिटी एक्सप्रेस के बाथरूम में फंदे से लटकती मिली भिलाई के युवक की लाश, प्रेमिका पर प्रताड़ना का आरोप 

 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया

Korba health update कोरबा में सरकारी स्वास्थ्य सुविधाओं की पोल एक बार फिर से खुल गई है। एंबुलेंस में ऑक्सीजन नहीं मिलने के कारण महिला और उसके दो जुड़वा नवजात बच्चों की मौत हो गई। मामला करतला थाना चेत्र के जोगीपाली गांव का है। Korba health update बताया जा रहा है,कि प्रसव पीड़ा उठने मृतका कांति राठिया को करतला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया,जहां महिला ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया। Korba health update इसके बाद जच्च-बच्चा को जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया।

Korba health update एंबुलेंस में सब कुछ सही था,तभी एकाएक महिला और उसके दोनों बच्चों की सेहत बिगड़ी और अस्पताल में उपचार मिल पाता उससे पहले की उनकी मौत हो गई। Korba health update पति ने इस घटना को लेकर स्वास्थ्य महकमे पर सवाल उठाए है।

जरुरी कदम उठाने की जरुरत

कोरबा के ग्रामीण क्षेत्रों में अक्सर इस तरह की लचर स्वास्थ्य सुविधाओं की खबरे सामने आते रहती है। Korba health update व्यवस्था दुरुस्त करने का प्रयास किया जाता है बावजूद इसके लापरवाही के कारण इस तरह की घटना घट जाती है। इस दिशा में विभाग को जरुरी कदम उठाने की जरुरत है।

गरियाबंद। Accident in gariyaband जिले में दो बाइक की आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई है। इस टक्कर में एक युवक की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना में बाइक के परखच्चे उड़ गए। गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। Accident in gariyaband मामला देवभोग थाना के अमलीपदर क्षेत्र का है।

Accident in gariyaband लौटते समय हादसा

Accident in gariyaband मिली जानकारी के अनुसार,आज  मैनपुर विकासखंड के मटिया गाँव में दो बाइकों CG 04 LR 0407 और CG 05 V 3543 की आमने-सामने टक्कर हो गई। जिसमें एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई और महेश यादव गंभीर रूप से घायल हो गया। Accident in gariyaband महेश यादव झाराबहाल का निवासी है। वह ओडिशा अपने ससुराल गया हुआ था जहां से लौटते समय इस हादसे का शिकार हो गया।

वहीं मृतक मृतक का नाम डोमार सिंह ध्रुव कोदोभाटा आमपारा निवासी बताया जा रहा है। Accident in gariyaband घटना की सूचना पुलिस और 108 को दी गई। जिसके बाद उन्हें 108 एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल ले जाया गया है। Accident in gariyaband पुलिस इस मामले में दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है।

रायपुर। Raipur traffic police case सिविल लाइन थाना क्षेत्र में मोहम्मद अहमद और भावेश सावरकर नाम के दो युवकों ने ई-चालान से बचने के लिए अपनी गाड़ियों की नंबर प्लेट में छेड़छाड़ की। उन्होंने मार्कर से 9 को 8 में बदल दिया। पुलिस के मुताबिक, यह मामला तब सामने आया जब अरुण अवस्थी और दीपक देवांगन ने ट्रैफिक पुलिस को शिकायत दी कि उनकी गाड़ी पर बार-बार फर्जी ई-चालान आ रहे हैं। Raipur traffic police case जांच के दौरान पाया गया कि आरोपियों ने नंबर टेंपरिंग की थी।

Raipur traffic police case वीडियो फुटेज में गाड़ी के नंबर प्लेट में बदलाव साफ दिख रहा था। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर गैर-जमानती धाराओं में जेल भेजा गया है। पुलिस जांच में सामने आया कि एक गाड़ी पर 9 ई-चालान और 39,000 रुपये का जुर्माना था, Raipur traffic police case जबकि दूसरी पर 14,000 रुपये का फाइन बकाया था।

गाड़ी मालिक पहुंचा थाने

Raipur traffic police case आवेदक अरूण अवस्थी एवं दीपक देवांगन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर कार्यालय पहुंच कर किसी अज्ञात वाहन चालक द्वारा अपने वाहन के रजिस्ट्रेशन नम्बर का फर्जी तरीके से उपयोग कर संचालित किया जा रहा है। Raipur traffic police case जिसका ई चालान प्राप्त हुआ है, ऐसे वाहन चालकों को पकड़कर आवश्यक कार्यवाही करने शिकायत पत्र प्रस्तुत किया।

गाड़ी सही मगर नंबर गलत

Raipur traffic police case शिकायत प्राप्त होने पर आईटीएमएस के माध्यम से तस्दीक करने पर उपरोक्त जारी ई-चालान में जो फूटेज कैप्चर हुआ है। वह आवेदकों का वाहन नंबर तो था मगर वाहन उनका नही था। फूटेज जूम करके देखने पर आरोपी चालक अहमद ताज नगर पंडरी रायपुर के द्वारा अपने वाहन क्रमांक CG04 PC 3559 में नम्बर टेंपरिंग कर संचालित किया जा रहा था। Raipur traffic police case दूसरे आवेदन के आरोपी भावेश सावरकर द्वारा अपने वाहन क्रमांक CG04 PT 5289 में नम्बर टेंपरिंग कर आवेदक के नम्बर का उपयोग कर संचालित किया जा रहा था। उक्त वाहन चालकों के द्वारा मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 184 का उल्लंघन किये जाने के कारण आवेदकों के मोबाईल नंबर पर ई-चालान मिला।

सूरजपुर। जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जहां टोनही (जादू-टोना करने वाली) के शक में एक ही परिवार ने अपनी ही दादी की हत्या कर दी। यह घटना ओडगी थाना के सावारावा गांव की है। दरअसल, चार साल पहले इस परिवार के एक बेटे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. इसके बाद परिवार को शक था कि 65 साल की बुजुर्ग महिला ननकी बाई ने जादू-टोना करके यह घटना करवाई। इस अंधविश्वास के चलते परिवार ने ननकी बाई को मारने की योजना बनाई।

14 नवंबर को हुआ ये खौफनाक हादसा

आरोपी मुकेश ने अपनी दादी लगने वाली ननकी बाई को अपने घर बुलाया. वहां उसे शराब पिलाई गई. इसके बाद मुकेश, उसके भाई मुकुम राम, मां मुन्नी बाई और पिता प्राण साय ने मिलकर कुल्हाड़ी से उस पर हमला किया और उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को पास के जंगल में ले जाकर एक पेड़ से लटका दिया ताकि इसे आत्महत्या का मामला दिखाया जा सके और पुलिस गुमराह हो जाए।

पुलिस ने कैसे सुलझाई गुत्थी ?

पुलिस को जब इस घटना की सूचना मिली, तो उन्होंने मौके पर जाकर जांच शुरू की. शव को बरामद कर लिया गया और जांच में पाया गया कि महिला की हत्या की गई थी. 16 नवंबर को पुलिस ने इस मामले में मुकेश, उसके भाई, मां और पिता को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपियों पर IPC और छत्तीसगढ़ टोनही प्रताड़ना निवारण अधिनियम 2005 (Chhattisgarh Tonhi Torture Prevention Act) के तहत मामला दर्ज किया है. फिलहाल, सभी आरोपी न्यायिक हिरासत में हैं.

रायपुर। बीते दिनों फिल्म द साबरमती रिपोर्ट The Sabarmati Report सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इस फिल्म को दर्शकों के काफी अच्छे रिव्यूज मिल रहे हैं. बता दें, फिल्म गोधरा कांड पर आधारित है। हाल ही में फिल्म की प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) और गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने जमकर तारीफ की थी। जिसके बाद अब छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने फिल्म को टैक्स फ्री करने का ऐलान कर दिया है।

The Sabarmati Report विवाद भी सामने आए थे

The Sabarmati Report बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी की फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ थिएटर्स में लगातार चर्चा में है। शुक्रवार को लिमिटेड स्क्रीन्स पर रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले दिन से ही थिएटर्स में जनता को एंटरटेन करना शुरू कर दिया। The Sabarmati Report फिल्म का ट्रेलर आने के बाद इसे लेकर कुछ विवाद भी सामने आए थे और विक्रांत मैसी भी अपने कुछ कमेंट्स के लिए आलोचकों के निशाने पर रहे।

पीएम मोदी ने भी देखी फिल्म

हालांकि, थिएटर्स में उनकी फिल्म पर इन सब बातों का कोई असर नहीं पड़ रहा। The Sabarmati Report हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने इस फिल्म की तारीफ की थी और ऐसा लगता है कि इस तारीफ का असर फिल्म के कलेक्शन पर हो रहा है।

कोंडागांव। आए दिन नशे की हालत में लोगों के अतरंगी कारनामे सामने आते रहते है, वहीं एक मामला  छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले से सामने आ रहा है, यहां नशे में धुत होकर ग्राम भोगाड़ी निवासी एक युवक मोबाईल टावर पर चढ़ गया। जिसे कड़ी मशक्कत के बाद नीचे उतार लिया गया है। मोबाइल टावर पर चढ़ा युवक ग्राम भोगाड़ी का रहने वाला है। आज दोपहर वह चिवावंड के साप्ताहिक बाजार आया हुआ था, इस दौरान उसने शराब का सेवन किया और मोबाइल टावर पर चढ़ गया।

Tradezy in kondagaon नीचे उतरते ही हो गया बेहोश

इस दौरान मौके पर हड़कंप मच गया। इस दौरान लोगों ने उसे नीचे उतरने के लिए कहा, लेकिन वह नहीं माना। इसके बाद लोगों ने सोचा कि शाम तक नशा उतरते वह नीचे उतर आएगा, लेकिन जब युवक नीचे नहीं आया तो लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम को युवक को टावर से नीचे उतारने के लिए भारी मशक्कत करनी पड़ी। वहीं टावर से उतरने के बाद युवक बेहोश हो गया, जिसे पुलिस ने तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है।  पूरा मामला कोण्डागांव सिटी कोतवाली के चिपावन्डं ग्राम पंचायत अंतर्गत ग्राम बोगाड़ी का है।

बलरामपुर. Ramanujganj BMO case जिले के रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मियों ने बुधवार को खंड चिकित्सा अधिकारी (BMO) के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ के बैनर तले बीएमओ को हटाने की मांग को लेकर धरने पर उतर आए स्वास्थ्य कर्मियों ने प्रभारी बीएमओ के ऊपर शारीरिक, मानसिक प्रताड़ना सहित कई तरह के गंभीर आरोप लगाए हैं। Ramanujganj BMO case उनका कहना है कि मामले को लेकर पूर्व में भी शिकायत की गई है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।

अभी तक सार्थक रिजल्ट नहीं मिला

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी खंड चिकित्सा अधिकारी के तौर पर डॉक्टर हेमंत दीक्षित पिछले दो सालों से पदस्थ हैं। उनकी कार्य शैली और बर्ताव को लेकर उनके ही विभाग के कर्मचारियों ने सवाल उठाए हैं। Ramanujganj BMO case स्वास्थ कर्मचारी संघ के ब्लॉक अध्यक्ष सुनील गुप्ता ने कहा कि वे लोग किसी न किसी रूप से खंड चिकित्सा अधिकारी से प्रताड़ित हैं। जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाएगी तब तक वे हड़ताल करेंगे। Ramanujganj BMO case उन लोगों को अभी तक सार्थक रिजल्ट नहीं मिला, जिसकी वजह से उनको हड़ताल करने की जरूरत पड़ी।

दो साल से प्रताड़ना झेल रहे

पिछले दो वर्षों में जब से प्रभारी खंड चिकित्सा अधिकारी के पद पर पदस्थ हुए हैं तब से महिला स्वास्थ्य कर्मी हो या फिर पुरुष बीएमओ साहब के द्वारा बदसलूकी बदतमीजी करने का सिलसिला आज तक चला आ रहा है। Ramanujganj BMO उनके इस बर्ताव से परेशान होकर कई बार शिकायत भी कर चुके हैं, लेकिन उच्च अधिकारी मामले पर किसी भी तरह का संज्ञान नहीं लिए। उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होगी वह अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने के लिए बाध्य होंगे।

बालोद। जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) पुरूर ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। पिछले 24 घंटों में इस स्वास्थ्य केंद्र में 6 नार्मल डिलीवरी सफलतापूर्वक कराई गईं हैं। इस प्रकार, पीएचसी पुरूर ऐसा पहला स्वास्थ्य केंद्र बन गया है, जहां 24 घंटे के भीतर 6 प्रसव कराए गए हैं।

यह उपलब्धि इस क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं को बेहतर बनाने में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो रही है। इस सफलता से पीएचसी पुरूर के कर्मचारियों और स्टाफ का मनोबल भी बढ़ा है। सभी प्रसव पूर्ण रूप से सुरक्षित रहे और मां-बच्चे दोनों स्वस्थ्य हैं। पीएचसी पुरूर की इस उपलब्धि के लिए यहां के स्टाफ नर्स हेमबती नेताम, सोनल मसीह, कुसुम साहू, भारती साहू, वार्ड आया यशोमति साहू और आरएमए कमल किशोर सिन्हा का अहम योगदान रहा। इन सभी ने प्रसवों को सहज और सुरक्षित रूप से संपन्न करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

naidunia_image

इस उपलब्धि को लेकर सीएमएचओ (मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी) डॉ. महेश कुमार सूर्यवंशी ने पीएचसी पुरूर के सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

प्रसव करने वाली महिलाओं में ग्राम सोहतरा की गीता (पति- नंदकुमार), ग्राम पुरूर की वंदना सौरभ जोशी (पति- सौरभ जोशी), ग्राम नवागांव की कौशिल्या (पति- पेमन), ग्राम चिटौद की सीमन (पति- राहुल), ग्राम मरकाटोला की संगीता (पति- नरेंद्र), और ग्राम भर्रीगांव की प्रीति (पति- राजेंद्र) शामिल हैं, जिन्होंने यहां बच्चों को जन्म दिया।

रायपुर. रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में वोटिंग सुबह से ही जोर-शोर से चल रही है, वहीं झारखंड में विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान जारी है। इसी बीच छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने मीडिया से बातचीत में चुनाव को लेकर बयान दिया है।

सीएम ने कहा कि आज झारखंड प्रदेश में पहले चरण का मतदान है और छत्तीसगढ़ में एक विधानसभा में उपचुनाव के लिए मतदान है। मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि झारखंड में भी भाजपा की सरकार बन रही है और रायपुर पूर्व में भी जो हमारे (भाजपा) प्रत्याशी सुनील कुमार सोनी हैं वो जीत रहे हैं।

भिलाई . आए दिन हो रहे साइबर फ्रॉड से लोगों को बचाने के लिए दुर्ग पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है। इसके लिए दुर्ग पुलिस ने साइबर प्रहरी नाम से कई वॉट्सऐप ग्रुप बनाए हैं। फेसबुक सहित तमाम सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ठगों से बचने की जागरुकता फैलाई जा रही है। इन ग्रुप और सोशल मीडिया के जरिए लोगों को सही और गलत का फर्क साफ समझ आ रहा है। इसी का नतीजा है कि शनिवार को प्रोफेसर डॉ. डीएन शर्मा और उनके परिचित दुकानदार ने एआई क्लोन वॉइस ठगी की घटना को होने से पहले ही रोक दिया।

इस QR को स्कैन कर साइबर प्रहरी से जुड़ जाइए

जागरुकता ही सबसे बड़ा हथियार

दोनों की इस सूझबूझ ने शहर के हजारों लोगों को साइबर फ्रॉड के खिलाफ चल रही दुर्ग पुलिस की जंग का हिस्सा बना दिया है। इनकी सूझबूझ से टली ठगी के मद्देनजर सोमवार को दुर्ग रेंज पुलिस आईजी रामगोपाल गर्ग ने प्रो. डीएन शर्मा और किराना दुकानदार नीरज जैन बाकलीवाल को देकर सम्मानित किया। आईजी दुर्ग ने कहा कि, साइबर फ्रॉड की घटनाओं को रोकने जागरुकता ही सबसे बड़ा हथियार है।

ठग कर रहे ऑनलाइन रेकी

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के इस दौर में ठग भी हाईटेक हो गए हैं। आम लोगों के द्वारा फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर डाले जा रहे पोस्ट या स्टेटस पर ठग नजर रखते हैं। फिर काफी दिनों तक ऑनलाइन रेकी करने के बाद ठग पूरी जानकारी जुटाकर आपको कॉल या मैसेज करते हैं। यह बता दें कि एआई वॉइस क्लोनिंग या डिजिटल अरेस्ट जैसी तमाम ठगी के सबसे अधिक टारगेट बुजुर्ग होते हैं। ठग ऑनलाइन रेकी के दौरान यह भांप लेते हैं कि, इन्हें किस मोमेंट पर कॉल किया जाए कि आसानी से ठगी हो।

भिलाई के नेहरू नगर, स्मिति नगर, रिसाली जैसे इलाकों में सबसे अधिक बुजुर्ग रहते हैं, जिनके बच्चे देश-विदेश में रहकर नौकरी या बिजनेस करते हैं। अकसर ठग इस तरह के लोगों को सबसे पहले टारगेट करते हैं। इनके बारे में हर वो जानकारी जुटाई जाती है, जो कॉल करने पर आसानी से बताई जाए और सामने वाला बातों को गंभीरता से लें। कई सारे लोग इनकी इसी चाल में फंसकर रकम गवां बैठते हैं।

अब जानिए आखिर इनसे कैसे बचें

सबसे पहले आप फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्वीटर पर दुर्ग पुलिस साइबर प्रहरी पेज से जुड़ जाइए। यहां आपको नियमित तौर पर साइबर फ्रॉड से जागरुकता की जानकारी मिलती रहेगी। अकसर, ठग अपनी ठगी का पैटर्न बदलते रहते हैं। कई बार ठग वॉइस कॉलिंग का सहारा लेते हैं तो कई बार फेक यूपीआई की मदद से ठगी करते हैं। कई बार डिजिटल अरेस्ट जैसे मामले आते हैं। इस पेज पर जुडऩे से आपको ठगी के बदलते पैटर्न की जानकारी मिलती रहेगी।

जागरुकता की वजह से चाहकर भी कोई ठग आपको शिकार नहीं बना सकेगा। आप दुर्ग पुलिस साइबर प्रहरी वॉट्सऐप ग्रुप से भी जुड़ सकते हैं। इसके लिए आप वॉट्सऐप के चैनल सेक्शन में जाइए। यहां साइबर प्रहरी लिखिए और इसे फॉलो कर लीजिए। फॉलो करते ही साइबर प्रहरी टीम जागरुकता की हर काम की बात आप तक पहुंचती रहेगी। इसके बारे में परिवार के सदस्यों के साथ दोस्तों और रिश्तेदारों को भी बताइए।

समझिए, ये है ठगी का नया पैटर्न

  • एआई क्लोन वॉइस – इसमें ठग एआई की मदद से आपकी आवाज को हूबहू कॉपी कर बात कर सकता है। आपको बातचीत के पैटर्न को समझना होगा वहीं जिस बारे में ठग झांसा दे रहा है, उसकी तुरंत पड़ताल करनी होगी।
  • डिजिटल अरेस्ट – इसमें ठग नकली पुलिस या अन्य एजेंसी का नाम लेकर डराते हैं। ईमेल, स्काइप या वीडियो कॉल के जरिए धमकाया जाता है। परिवार के सदस्य को गिरफ्तार कर लिए जाने जैसी बातें कहीं जाती है, जिसमें आम तौर पर लोग फंस जाते हैं। इस ठगी से बचने के लिए सबसे सरल ऊपाए कही जा रही बातों को क्रॉस चेक करना है।
  • थर्ड पार्टी ऐप से बचें – पैसों के लेनदेन या अन्य किसी कार्य के लिए थर्ड पार्टी ऐप से बचकर रहें। फेसबुक या इंस्टाग्राम पर दिखने वाले ऐसे ऐड को क्लिन नहीं करें।

यहां क्लिक कर whatsapp से जुड़ जाइए
https://whatsapp.com/channel/0029VaPCdlY0wajz4oCuwb3k

इंस्टाग्राम से जुड़ने के लिए फॉलो करें
https://www.instagram.com/cyberprahri?igsh=NDkxeTlyYzR6dGs5

दुर्ग साइबर प्रहरी ऑनलाइन फ्रॉड को लेकर लोगों को लगातार जागरुक कर रही है। जागरुक नागरिक ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है। प्रो. शर्मा और दुकानदार नीरज जैन साइबर प्रहरी से जुड़े हुए हैं। उन्होंने अपनी जागरुकता से उनके साथ होने जा रही ठगी को रोका है। उनके इस सराहनीय कार्य के लिए दुर्ग पुलिस ने उन्हें सम्मनित किया।
राम गोपाल गर्ग, आईजी दुर्ग रेंज

बलरामपुर। Rape Victim suicide: बलरामपुर थाना क्षेत्र निवासी 20 वर्षीय एक युवती की 3 दिन बाद कुएं में लाश मिली। प्रेम प्रसंग में एक युवक ने उससे बलात्कार किया था। इसकी रिपोर्ट युवती ने थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया था। कुछ दिन पूर्व ही आरोपी जेल से जमानत पर बाहर आया था। 4 नवंबर को रेप पीड़िता (Rape victim suicide) और आरोपी कोर्ट में पेश हुए थे, इसके अगले ही दिन युवती अपने घर से गायब हो गई थी। उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट उसके पिता ने बलरामपुर थाने में दर्ज कराई थी।

अपनी मौत से पूर्व युवती ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो पोस्ट कर कहा कि अब मैं मरने जा रही हूं। मेरी मौत का जिम्मेदार सोनू सिंह और उसका भाई है। सोनू सिंह ने केस खत्म करने के लिए मुझसे मंदिर में शादी की, फिर बाद में दूसरी लड़की से कोर्ट मैरिज कर ली।

इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 8 नवंबर को आरोपी ग्राम जतरो निवासी सोनू सिंह को बीएनएस की धारा 108 के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Rape victim suicide: पिता ने लगाया ये आरोप

युवती 5 नवंबर को अपने घर से गायब हुई थी। उसके पिता ने काफी खोजबीन के बाद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसी बीच 8 नवंबर की सुबह उसके पिता को गांव वालों ने बताया कि घर से करीब 100 मीटर दूर कुएं में उनकी बेटी की लाश तैर रही है।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव बाहर निकलवाया। इस मामले में युवती की पिता का कहना है कि बेटी के सिर और चेहरे पर चोट के निशान मैंने देखे थे। उसकी हत्या की आशंका भी पिता ने जताई है।

सोशल मीडिया पर पोस्ट किया वीडियो

युवती ने मौत को गले लगाने से पहले अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया। वीडियो के साथ उसने लिखा है कि मेरे पास यही लास्ट सबूत बचा है। आज मेरी मौत का जिम्मेदार सोनू है। सोनू ने मेरे साथ मंदिर में शादी की।

फिर दूसरी लड़की से कोर्ट मैरिज कर ली। जब मुझे ये बात पता चली तो सोनू सिंह ने मेरे मोबाइल से शादी के सारे फोटो डिलीट कर दिए। फिर अपने भाई के साथ मुझे मारा। दोनो ने मुझे जान से मारने की धमकी दी है। इसलिए मैं मरने जा रही हूं।