Home » agniveer training and
Tag:

agniveer training and

दुर्ग । भारतीय थल सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए अप्रैल में आयोजित लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के लिए निःशुल्क शारीरिक दक्षता प्रशिक्षण बुधवार से प्रारम्भ हो गया है। उपसंचालक ‘रोजगार’ राजकुमार कुर्रे ने बताया की,  विकासखण्ड दुर्ग में 43, पाटन-13, धमधा 08 आवेदक प्रशिक्षण के पहले दिन उपस्थित हुए। रविशंकर स्टेडियम दुर्ग में एन.आई.एस. कोच विनोद नायर, पी.टी.आई. बालकदास डाहरे, पाटन में ललित साहू, भवानी शंकर और धमधा में दुष्यंत महोबिया, शिवकुमार रजक द्वारा युवाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने लिखित परीक्षा पास कर ली है , वे प्रशिक्षण के लिए अपने विकासखण्ड मुख्यालय रविशंकर स्टेडियम दुर्ग, कॉलेज मैदान सिरनाभाठा धमधा, खेल मैदान रेस्ट हाउस के पीछे पाटन में सुबह 6 बजे उपस्थित हो सकते है। इच्छुक अभ्यर्थी को लिखित परीक्षा के लिए जारी प्रवेश पत्र, परिचय पत्र (आधार कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस) की छायाप्रति और  पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ प्रशिक्षक के पास जमा करना होगा।