अफेयर के शक में पति ने काटा पत्नी का दोनों पैर, यही नहीं रूकी हैवानियत, आधी रात सिर पर कुल्हाड़ी मारकर कर दी हत्या

cg prime news

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@मनेंद्रगढ़-भरतपुर-सोनहत. छत्तीसगढ़ में अफेयर के शक में एक सनकी पति ने अपनी ही पत्नी की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी। पति ने अपनी पत्नी के साथ हैवानियत करते हुए पहले उसके दोनों पैर को कुल्हाड़ी से काट दिया उसके बाद सिर पर कुल्हाड़ी मारकर उसकी हत्या कर दी। दिल दहला देने वाली यह पूरी घटना
छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़-भरतपुर-सोनहत जिले के केल्हारी थाना क्षेत्र के ग्राम सोकोबरा की है।

आधी रात को हुआ था झगड़ा
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वारदात रविवार देर रात 2 बजे के आस-पास की है। आरोपी पति अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच जमकर विवाद हुआ। विवाद के बाद पत्नी घर से बाहर आंगन में निकली। गुस्से में पति भी कुल्हाड़ी लेकर पीछे-पीछे आया और पत्नी को काट डाला।

ससुर ने दी थाने में सूचना
घटना की सूचना मृतका चंद्रावती के ससुर और आरोपी के पिता ब्रजभान सिंह ने केल्हारी थाने में दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। मनेंद्रगढ़ एसडीओपी ए टोप्पो ने बताया कि शुरुआती जांच में हत्या की वजह चरित्र शंका ही सामने आ रही है। फिलहाल पुलिस आरोपी पति महा सिंह की तलाश कर रही है।

अफेयर को लेकर करता था शक
ग्राम सोकोबरा निवासी महा सिंह उर्फ बंटी (23 वर्ष) को शक था कि उसकी पत्नी चंद्रावती (22 वर्ष) का किसी से अफेयर चल रहा है। इस बात को लेकर दोनों के बीच अक्सर झगड़े होते थे। रविवार रात को भी दोनों के बीच इसी बात को लेकर विवाद हुआ था। पत्नी की हत्या करने के बाद आरोपी पति मौके से भाग खड़ा हुआ। फिलहाल पुलिस उसकी तलाश कर रही है।