Sunday, December 28, 2025
Home » Blog » दुर्ग रेलवे स्टेशन में अनाधिकृत वेंडरों के खिलाफ औचक निरीक्षक से मची खलबली, प्लेटफार्म परमिट के बिना खाना बेचते मिले 5 वेंडर

दुर्ग रेलवे स्टेशन में अनाधिकृत वेंडरों के खिलाफ औचक निरीक्षक से मची खलबली, प्लेटफार्म परमिट के बिना खाना बेचते मिले 5 वेंडर

by Dakshi Sahu Rao
0 comments
cg prime news

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@दुर्ग. दुर्ग रेलवे स्टेशन (Durg Railway station) में अनाधिकृत वेंडरों की रोकथाम के लिए मंगलवार को स्टेशन परिसर में औचक खानपान जांच अभियान चलाया गया। मंडल वाणिज्य प्रबंधक राकेश सिंह के नेतृत्व में दुर्ग स्टेशन में चलाए गए औचक खानपान जांच अभियान के दौरान पांच आनाधिकृत वेंडर पकड़े गए। जिन पर रेलवे नियमानुसार कार्रवाई की गई। सभी केटरिंग संचालकों को बिना प्लेटफार्म परमिट के प्लेटफार्म और गाडिय़ों में खाद्य सामग्री नहीं बेचे जाने की सख्त हिदायत दी गई।

जांच अधिकारी ने कहा कि मंडल रेल प्रशासन अनाधिकृत वेंडिंग को पूर्णत: बंद करने के लिए प्रतिबद्ध है। ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। इस अभियान में वाणिज्य निरीक्षक, टिकट चेकिंग स्टाफ और आरपीएफ़ स्टाफ भी शामिल थे। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अवधेश कुमार त्रिवेदी के निर्देश पर मंडल वाणिज्य विभाग द्वारा गाडिय़ों और प्रमुख स्टेशनों में अनाधिकृत वेंडरों की रोकथाम हेतु नियमित रूप से खानपान जांच अभियान चलाया जा रहा है।

रेलवे द्वारा अधिकृत वेंडरों द्वारा गाडि़मयों और स्टेशनों में गुणवत्तायुक्त खानपान की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। रेलवे प्रशासन स्टेशनों और गाडिय़ों में यात्रियों को उपलब्ध कराई गई खानपान की गुणवत्ता को बरकरार रखने और उसमें लगातार सुधार हेतु प्रतिबद्ध है। साथ ही रेलवे प्रशासन को अनाधिकृत वेंडिंग की शिकायत भी समय-समय पर मिलती रहती है।

ad

You may also like