भिलाई@CG Prime News. इस्पात नगरी भिलाई में सन शाइन पॉली क्लिनिक और मेडिकोज की ग्रैंड ओपनिंग 12 नवंबर को धनतेरस के दिन होगी। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में अग्रणी संस्था के डायरेक्टर डॉ. विकास अग्रवाल ने बताया कि अर्चना टॉवर शॉप नंबर 19,20 चंद्रा मौर्या टॉकिज सुपेला के सामने नई ब्रांच की ओपनिंग सेरेमनी रखी गई है।
गुरुवार को सुबह 11 बजे शहर के गणमान्य लोगों की मौजूदगी में यह कार्यक्रम संपन्न होगा। कोविड के दौर में सन शाइन टीम कोरोना वॉरियर्स बनकर लोगों की सेवा में जुटी है। नई ब्रांच से लोगों को समय पर उपचार और सुविधा मिलेगी। जिले का यह एक मात्र नान कोविड हॉस्पीटल है, जिसे पूर्ण रूप से सैनिटाइज्ड रखा गया है। इस महामारी के मुश्किल समय में जहां पूरे हॉस्पीटल में कोल्ड मरीज भरे है, वहीं नान कोविड मरीज के लिए विस्तर उपलब्ध नहीं है। ऐसी परिस्थिति में भिलाई-तीन में संचालित सन शाइन मल्टीस्पेसलिटी हॉस्पीटल मरीजों के लिए मददगार साबित हो रहा है। 24 घंटे यहां उपचार की सुविधा उपलब्ध है।