एसआर हॉस्पिटल की टीम ने किया कोविड संक्रमित बुजुर्ग महिला का सफल ऑपरेशन

दुर्ग@CG Prime News. चिखली एसआर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के डॉक्टरों एवं नर्सिंग स्टाफ ने कोविड पॉजीटिव बुजुर्ग महिला का ऑपरेशन कर मानवता की मिसाल पेश किया है। संक्रमित की वजह से डॉक्टर उपचार करने से भयभीत हो रहे थे। लेकिन एसआर हॉस्पिटल की टीम ने बिना डरे सफल ऑपरेशन किया। अब महिला स्वस्थ्य है।

हॉस्पिटल के डॉयरेक्टर संजय तिवारी ने बताया कि ग्राम कचांदूर जिला बालोद छत्तीसगढ़ निवासी सेजिया बाई चंद्राकर (78 वर्ष) बाथरूम में गिर गई थी, जिसकी वजह से बाएं पैर के जांघ की हड्डी के कई टुकड़ें हो गए थे। बुजुर्ग महिला के परिजन उपचार के लिए बालोद जिला अस्पताल ले गए। मरीज का कोविड टेस्ट किया तो उसकी रिपोर्ट संक्रमित आई। तब अस्पताल ने उसका ऑपरेशन करने से इनकार कर दिया। परिजनों ने कोविड-19 संक्रमण के उपचार एवं हड्डी के ऑपरेशन के लिए कई अस्पताल में संपर्क किया, लेकिन हर जगह ऑपरेशन करने से मना कर दिया। मरीज के परिजनों को जानकारी हुई तो एसआर हॉस्पिटल में लाए। हॉस्पिटल की टीम ने महिला को भर्ती कर उसका कोविड-19 का टेस्ट किया। टेस्ट की रिपोर्ट में बुजुर्ग महिला को कोविड पॉजीटिव पाया गया। इसके बाद बुजुर्ग महिला का उपचार कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए आयुष्मान योजना के तहत किया गया। भर्ती के वक्त मरीज का ऑक्सीजन लेवल कम था। मरीज को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। मरीज वर्तमान में स्वस्थ्य है। मरीज की छुट्टी हो चुकी है। कोविड इंचार्ज डॉ सुशांत कांडे, आईसीयू इंचार्ज डॉ. पवन देशमुख, डॉ रंजन सेनगुप्ता व डॉ. अश्वनी शुक्ला डॉ. संदीप ओझा एवं समस्त टीम द्वारा सेवाएं प्रदान की गई। टूटी हड्डी का ऑपरेशन डॉ दीपक सिन्हा अस्थि व वात रोग विशेषज्ञ ने किया।