Wednesday, December 17, 2025
Home » Blog » CG में रेवेन्यू इंस्पेक्टर 1 लाख घूस लेते गिरफ्तार, जल संसाधन विभाग के एक्जीक्यूटिव इंजीनियर के घर से मिले रिश्वत के 50 हजार

CG में रेवेन्यू इंस्पेक्टर 1 लाख घूस लेते गिरफ्तार, जल संसाधन विभाग के एक्जीक्यूटिव इंजीनियर के घर से मिले रिश्वत के 50 हजार

by Dakshi Sahu Rao
0 comments
cg prime news

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@बिलासपुर. छत्तीसगढ़ में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने बिलासपुर और कोंडागांव में दो रिश्वतखोर सरकारी अधिकारियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। शुक्रवार को पहली कार्रवाई बिलासपुर जिले के तहसील कार्यालय की है। जहां 1 लाख रुपए रिश्वत लेते रेवेन्यू इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया गया है। वहीं कोंडागांव जिले में जल संसाधन विभाग के एक्जीक्यूटिव इंजीनियर टी.आर मेश्राम के शासकीय निवास से रिश्वत के 50 हजार रुपए बरामद हुए हैं। फिलहाल एसीबी की कार्रवाई जारी है।

छापेमार कार्रवाई की
मिली जानकारी के अनुसार बिलासपुर में रेवेन्यू इंस्पेक्टर संतोष देवांगन 1 लाख रुपए की रिश्वत ले रहा था। जिसे एसीबी की टीम ने पकड़ा है। कोंडागांव में कार्यपालन अभियंता के ऊपर सप्लीमेंट्री कार्य के लिए ठेकेदार से रिश्वत मांगने की शिकायत पर कार्रवाई की गई। कोंडागांव में जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता टी.आर मेश्राम के शासकीय निवास पर एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने छापेमार की कार्रवाई की है। कार्यपालन अभियंता के ऊपर सप्लीमेंट्री कार्य के लिए ठेकेदार से रिश्वत मांगने का आरोप लगा है। ठेकेदार तुषार देवांगन की शिकायत पर कार्रवाई की गई है। अधिकारी के घर से एसीबी को रिश्वत में मांगे गए 50 हजार रुपए मिला है।

जमीन के काम के एवज में एक लाख रुपए मांगे
रिश्वतखोर राजस्व निरीक्षक संतोष देवांगन ने प्रार्थी से जमीन के काम के एवज में एक लाख रुपए मांगे थे। जिसे आज लेकर उसने तहसील कार्यालय में प्रार्थी को बुलाया था। प्रार्थी ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो से की थी। एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने मामले की पुष्टि के बाद जाल बिछाकर तहसील कार्यालय में राजस्व निरीक्षक संतोष देवांगन को रंगे हाथ पकड़ा।

You may also like