Recruitment 2024: बड़ी खुशखबरी! ग्रेजुएशन पास के लिए इन पदों पर निकली भर्ती, बिना देरी किए जल्द करें आवेदन

रायपुर । भारत सरकार द्वारा अधिकृत ईसीजीसी लिमिटेड ने प्रोबेशनरी ऑफिसर के 40 पदों पर भर्ती निकाली है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 अक्टूबर 2024 है। इसके लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष निर्धारित की है। इस भर्ती के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होना जरूरी है।

इस लिंक में जानें विस्तृत जानकारी

ईसीजीसी में पीओ पद की भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की जा चुकी है। (ECGC PO Recruitment 2024) 14 सितंबर को जारी हुई ECGC PO अधिसूचना 2024 के अनुसार कार्यकारी अधिकारी (जनरलिस्ट) के कैडर में प्रोबेशनरी ऑफिसर के पदों पर भर्ती की जानी है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://www.ecgc.in/ पर जाकर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

शैक्षणिक योग्यता और आरक्षित सीट

ईसीजीसी पीओ के पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होना चाहिए। यहां कैटेगिरी वाइज सीटों का वितरण किया गया है। यहां अनारक्षित वर्ग (UR) के लिए 16 पद, ईडब्ल्यूएस के लिए 03, ओबीसी के लिए 11, एससी के लिए 06, एसटी के लिए 04 यानी कुल 40 सीटें आरक्षित हैं।

आवेदन शुल्क कितना लगेगा

आरक्षित वर्गों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी। सलेक्शन ऑनलाइन एग्जाम और इंटरव्यू के आधार पर होगा। भर्ती से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए यहां दिए गए क्यूआर कोड को स्कैन करें। अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ पीडब्ल्यूबीडी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 175 रुपए निर्धारित किया गया है। इसके अलावा अन्य सभी वर्गों को 900 रुपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।