Monday, December 29, 2025
Home » Blog » शिक्षा विभाग को सूचना दिए बिना 10 साल से स्कूल नहीं आए प्रधान पाठक

शिक्षा विभाग को सूचना दिए बिना 10 साल से स्कूल नहीं आए प्रधान पाठक

by CG Prime News
0 comments

सैलरी आती रही, अब हुए बर्खास्त


गौरेला पेंड्रा मरवाही. School Education जिले में शिक्षा विभाग ने लापरवाह शिक्षकों पर बड़ी कार्रवाई की है। जहां 3 शिक्षक को बर्खास्त कर दिया गया है, तो वहीं एक शिक्षक को सस्पेंड कर दिया गया है। मामला गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले का है, जहां गौरेला ब्लॉक में पदस्थ एक प्रधान पाठक और पेंड्रा ब्लॉक में पदस्थ दो सहायक शिक्षकों को बर्खास्त करने का आदेश जारी किया गया है।

यह भी पढ़ेः पोल हटाने बिजली विभाग ने गरीब महिला से मांगे 6 लाख

School Education प्रधान पाठक बर्खास्त

शिकायत के मुताबिक गौरीशंकर दिनकर, प्रधानपाठक, प्राथमिक शाला डोगरगढ़ी 18 जून 2014 से बिना किसी पूर्व सूचना/अनुमति के स्कूल से नदारद थे। नोटिस देने के बाद भी किसी प्रकार का कोई जवाब नहीं मिलने पर उनके खिलाफ छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की गई है. लंबी अवधि से और अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने के कारण, गौरीशंकर दिनकर की सेवाएं समाप्त करते हुए उन्हें तत्काल सेवा से पदमुक्त करने का आदेश जारी किया गया है।

2 सहायक शिक्षक बर्खास्त

उसी तरह से पेंड्रा ब्लॉक के कोटमी कला स्कूल में पदस्थ निवेदिता लदेर, सहायक शिक्षक एल वी प्राथमिक शाला कोटमीकला पर भी एक्शन लिया गया है। 1 जुलाई 2022 से बिना पूर्व सूचना/अनुमति के अपने कर्तव्यों से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने पर ये कार्रवाई की गई है। नोटिस का कोई भी जवाब नहीं देने पर निवेदिता लदेर को भी छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के प्रावधानों के तहत लंबी अवधि से और अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने के कारण एक्शन हुआ है.उनकी सेवाएं समाप्त करते हुए तत्काल सेवा से पदच्युत करने का आदेश जारी किया गया है।

एक शिक्षक को किया गया निलंबित

जिला शिक्षा अधिकारी गौरेला पेंड्रा मरवाही जे पी शास्त्री ने इस मामले में आदेश जारी कर दिया है। जानकारी के मुताबिक मरवाही ब्लॉक के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अंडी में पदस्थ कन्हैया कौशिक को स्कूल में अमर्यादित, अशोभनीय हरकत और अभद्र शब्दों का प्रयोग करने की शिकायत के बाद निलंबित किया गया है।

ad

You may also like