Monday, December 29, 2025
Home » Blog » दो महिलाओं के अंधे कत्ल की गुत्थी अनसुलझी रानीतराई मामले में पुलिस ने फिर खोली फाइल

दो महिलाओं के अंधे कत्ल की गुत्थी अनसुलझी रानीतराई मामले में पुलिस ने फिर खोली फाइल

by cgprimenews.com
0 comments

cgprimenews.com@भिलाई. अलग अलग थाना क्षेत्र की दो महिलाओं के अंधे कत्ल की गुत्थी आज तक अनसुलझी रही। रानीतराई में एक महिला के साथ आरोपियों ने बलात्कार किया। फिर उसकी हत्या कर दी। वहीं कुम्हारी में महिला की हत्या कर उसे जला दिया गया। आरोपियों को पकडऩा तो दूर पुलिस उन महिलाओं की शिनाख्त तक नहीं कर सकी। दोनों मामले की जांच की फाइल को पुलिस ने ठंडे बस्ते में डाल दिया। पुराने मामले की जांच के दौरान ग्रामीण एएसपी लखन पटले ने मर्ग फाइल को खोला। उसकी मामले की पुनह जांच शुरू कर दी।
वर्ष 2018 में रानीतराई थाना क्षेत्र के ग्राम बोरेन्दा की नर्सरी में पेड़ के नीचे एक महिला की अर्धनग्न लाश मिली। थाना प्रभारी ने मामले में मर्ग कायम किया। इसके बाद जांच को ठंडे बस्ते में डाल दिया। जिस महिला की लाश मिली आरोपियों ने पहले उसका बलात्कार किया। इसके बाद गला घोटकर घटना स्थल से फरार हो गए। पुलिस को इसकी सूचना मिली। मौके पर पुलिस मर्ग कायम कर जांच में लिया। महिला का चेहरा स्पष्ट था। पुलिस ने मामले को सुलझने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। दो वर्ष से अनसुलझा पड़ा रहा। वहीं इस जघन्य वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी आजाद घूम रहे हैं।
हाथ में गोदने से लिखा था अंग्रेजी में रमशिला
दो वर्ष से पड़ी एक महिला के मर्डर मामले की फाइल में धूल जम गई थी। एएसपी लखन पटले ने पुराने फाइल की धूल को साफ करते हुए फिर से मर्डर मिस्ट्री के पन्नों को पलटना शुरू किया। उन्होंने फारेंसिंक टीम के साथ घटना स्थल का मौका मुआयना किया। उन्हें आश्र्चय तब हुआ जब महिला के फोटो को देखा तो महिला के हाथ में अंग्रेजी शब्दों ने रमशिला नाम लिखा हुआ है। हल्दी भी लगी थी। इससे पुलिस को संदेह है कि महिला बारात में शामिल होने के लिए आई हुई थी। उसका चेहरा स्पष्ट है। बावजूद उसकी शिनाख्त नहीं होना आश्चर्यजनक है।
सोशल मीडिया में फोटो को किया वायरल
एएसपी पटने ने सीसीटीएनएस से करीब सवा सौ महिला गुमशुदगी की रिपोर्ट तैयार की, लेकिन महिला के नाम कोई गुमशुदगी दर्ज नहीं है। उन्होंने पहले धमतरी बार्डर से लगे थाना के वाट्सऐप ग्रुप में फोटो वायरल किया। साथ ही बोरीद, सेमरा, कौधी और तरीघाट क्षेत्रों में फोटो को सोशल मीडिया में वायरल कराया। बोरीद के कोटवार और ग्रामीणजन से पूछताछ की।
अर्धजली लाश की अब तक नहीं हुई शिनाख्त
अकोला में एक महिला की अर्धजली लाश मिली। पुलिस के मुताबिक महिला की किसी ने पहले हत्या की। इसके बाद साक्ष्य को छुपाने उसे जला दिया। पुलिस मर्ग कामय कर मामले को जांच में लिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया। उसकी अस्थि को थाना में रखवा दिया था। पुलिस ने मामले में जांच शुरू की। जब मर्डर की मिस्ट्री नहीं सुलझा सकी तो उस फाइल को अनसुलझा छोड़ दिया।
अस्थि विर्सजन के बाद भूल गई पुलिस
सप्ताहभर से महिला की अस्थि थाना में पड़ी रही। पुलिस के सामने समस्या थी। पुलिस ने रायपुर निवासी उस परिवार से अस्थि विसर्जन कराने का आग्रह किया। पुलिस ने कहा कि उसकी बेटी तो मिल गई, लेकिन थाना में रखी अस्थि को विर्सन करा दो क्यों कि अंतिम संस्कार करना पुण्य कार्य है। दो दिन के बाद रायपुर निवासी परिजनों ने थाना में रखी अस्थि का नदी में विर्सजन कर दिया। उसके बाद पुलिस उस महिला की फाइल को ठंडे बस्ते में डाल दिया।

ad

You may also like

Leave a Comment