पुलिस ने एक मकान में छापामारा, सरकारी बोरा के साथ पीडीएस चावल पकड़ाया

– खाद्य विभाग को बुलाने पर जांच करने नहीं पहुंचे तो पुलिस ने छोड़ दिया

गौरव तिवारी/ भिलाई@CG Prime News. छावनी थाना पुलिस ने संदेह के आधार पर गुरुवार को कैंप-2 संतोषीपारा वार्ड-35 के एक मकान में छापा मारा। जहां टैग लगे 187 बोरा पीडीएस का चावल मिला। कई बोरे खाली भी पड़े थे। वहां चावल को सफेद बोरियों में पल्टी किया जा रहा था। पुलिस ने उसका वीडियो व फुटेज लिया और मकान में ताला जड़ दिया। इसकी जानकारी खाद्य विभाग को दी, लेकिन खाद्य विभाग के अधिकारी जांच करने नहीं पहुंचे। खाद्य विभाग से किसी के नहीं आने पर पुलिस ने छोड़ दिया।

छावनी टीआई के निर्देश पर पेट्रोलिंग टीम कैंप-2 संतोषी पारा पहुंची। जहां एक मकान में बारदाना में भरा पीडीएस का चावल मिला। सभी बोरों में सील लगा हुआ था। टैग तक नहीं निकाला गया था। दस्तावेज मांगा गया, लेकिन दुकान संचालक द्वारा मौके पर उपलब्ध नहीं कराया गया। इसके बाद गोदाम को सील कर दिया गया। उचित मूल्य दुकान के मालिक को थाना ले जाया गया। इसके बाद पुलिस ने खाद्य विभाग का मामला होने की वजह से इसकी जानकारी खाद्य विभाग को दी गई, लेकिन हैरत की बात यह है कि खाद्य विभाग के अधिकारी जांच करने नहीं पहुंचे।

पीडीएस दुकान मालिक ने बिल दिखाया

पेट्रोलिंग टीम को दस्तावेज प्रस्तुत करने उचित मूल्य दुकान क्रमांक 4209 के संचालक रघुनाथ साव पहुंचा। उसने स्वीकार किया कि चावल उसकी दुकान का है। यहां पर गोदाम बनाकर रखा है। उसे पकड़कर थाना लाया गया। दो घंटे बाद बिल लेकर पहुंचे। जहां 187 बोरा पीडीएस चावल का बिल दिखाया। गोदाम के लिए एक आवेदन भी दिखाया। पुलिस ने जांच करने के लिए खाद्य विभाग को बुलाया, ताकि पीडीएस चावल के स्टॉक की जांच हो सके। टीआई का कहना है कि खाद्य विभाग के कोई अधिकारी नहीं पहुंचे।